यदि आप नौकरी करते हैं और प्रॉविडेंट फंड (PF) में योगदान करते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। यदि आपने 1 सितंबर तक अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपको पैसा निकालने में दिक्कत हो सकती है।

एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने यूएएन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। यदि किसी कर्मचारी का यूएएन नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उनके पीएफ खाते में कंपनी का योगदान, पैसों की निकासी समेत कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ईपीएफओ ने पहले यूएएन खाते को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 1 जून थी। बाद में इस तिथि को बढ़ाकर 1 सितंबर 2021 कर दिया था। ईपीएफओ ने कहा है यदि 1 सितंबर तक यूएएन को आधार से लिंक नहीं कराया जाता है तो कर्मचारी को कंपनी की ओर से मिलने वाले लाभ रोक दिए जाएंगे।

इन तरीकों से लिंक कर सकते हैं यूएएन आधार: ईपीएफओ ने कहा है कि सदस्य कई तरीकों से अपने आधार को यूएएन से लिंक कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन-ऑफलाइन के अलावा एसएमएस, ई-मेल, टेलीफोन कॉल भी शामिल हैं। ईपीएफओ ने सभी सदस्यों और एंप्लॉयर्स से अपील की है कि वे 1 सितंबर तक यूएएन से आधार लिंक करने की प्रक्रिया को पूरा कर लें। सोशल सिक्युरिटी कोड के तहत यह प्रक्रिया की जा रही है। इस कोड को संसद ने पिछले साल पास किया था।

ये है ऑनलाइन यूएएन-आधार लिंकिंग की पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • यहां ऑनलाइन सर्विसेज टैब पर जाकर E-KYC Portal पर क्लिक करें।
  • यहां पर अपना आधार नंबर एंटर करें और वन टाइम पासवर्ड (OTP) का इंतजार करें।
  • इसके बाद आधार नंबर को दोबारा एंटर करें। साथ ही OTP को वैरिफाई करें।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका पीएफ खाता आधार से लिंक हो जाएगा।

घर बैठे ही फाइल कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन: ईपीएफओ ने कर्मचारियों के लिए ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को भी आसान कर दिया है। अब कर्मचारी ऑनलाइन के जरिए ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। यह काम घर बैठे किया जा सकता है। https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memverinterface पर जाकर ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं।

कोरोनाकाल में 24,897 करोड़ रुपए का वितरण: ईपीएफओ के डाटा के मुताबिक, 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2021 तक कुल 72.44 लाख क्लेम का सेटलमेंट किया गया है। इसके तहत पीएफ के सदस्यों को 24,897 करोड़ रुपए का वितरण किया गया है। ईपीएफओ के मुताबिक, अकेले जून 2021 में 1008.93 करोड़ रुपए की राशि मासिक पेंशन के रूप में दी गई है। इस महीने में 30,704 नए पेंशनर्स को ईपीएस स्कीम से जोड़ा गया है।