गाजियाबाद-मेरठ रेलवे लाइन पर सीआरएस के निरीक्षण के बाद इस रूट पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई। सफल ट्रायल के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल पर इस रूट पर विद्युत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

सीआरएस शैलेश पाठक व डीआरएम अरुण पांडेय ने रेलवे अधिकारियों के साथ इस रूट पर बिछाई गई विद्युत लाइन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने काम को संतोषजनक बताते हुए इस रूट पर इलेक्ट्रिकल ट्रेन के शीघ्र संचालन कराए जाने की बात कही।

मेरठ तक रेलवे लाइन का कार्य संतोषजनक पाए जाने के बाद सीआरएस व अन्य अधिकारियों को लेकर विद्युत ट्रेन दौड़ी। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा अधिकारी के अलावा अपर रेल सुरक्षा आयुक्त सलभ त्यागी, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिल इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव, एमएम त्यागी, सुरेश चंद्र, विकास बोदवंती समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।