ब्राजील की विमान विनिर्माता एम्ब्रेयर ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को तीन विमानों की आपूर्ति का 20.8 करोड़ डालर का ठेका हासिल करने के लिए एक मुखौटा कंपनी को 57.6 लाख डालर की रिश्वत दी थी। अमेरिकी न्यायिक विभाग ने आज यह जानकारी दी। यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जबकि अमेरिकी न्यायिक विभाग के अनुसार एम्ब्रेयर ने एक समझौता किया है जिसके तहत उसने भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होने के लिए 20.5 करोड़ डालर का भुगतान करने पर सहमत हुआ है। कंपनी पर भारत में आईएएफ सौदे के लिए एक एजेंट सहित दूसरे देशों में रिश्वत देने का आरोप है। एम्ब्रेयर डोमिनिक गणराज्य, सउदी अरब तथा मोजाम्बिक में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में 10.7 करोड़ डालर का जुर्माना देगी। प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग तथा ब्राजीली अधिकारियों के साथ एक समानान्तर निपटान के लिए कंपनी 9.8 करोड़ डालर का और भुगतान करेगी। एम्ब्रेयर को भारत में विमानों की बिक्री से 8.4 करोड़ डालर का मुनाफा हुआ था।
IAF एयरक्राफ्ट डील के लिए एम्ब्रेयर ने मुखौटा कंपनी को दी 57.6 लाख डालर की रिश्वत
ब्राजील की विमान विनिर्माता एम्ब्रेयर ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को तीन विमानों की आपूर्ति का 20.8 करोड़ डालर का ठेका हासिल करने के लिए एक मुखौटा कंपनी को 57.6 लाख डालर की रिश्वत दी थी।
Written by एजंसी
वाशिंगटन

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 25-10-2016 at 16:34 IST