दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से अमरीकी शेयर बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। वहीं इसका फायदा एलन को भी हुआ है। एलन मस्क की संपत्ति में एक ही दिन में करीब बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
आंकड़कों के अनुसार अमरीकी शेयर बाजार में टेस्ला के शेयरों में 4.38 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से एलन मस्क की संपत्ति में 7 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार सोमवार को एलन मस्क की संपत्ति एक दिन में 6.97 अरब डॉलर यानी करीब 51,928 करोड़ रुपए बढ़ गई है। जिसके बाद अब उनकी संपत्ति 187 अरब डॉलर पहुंच गई है। मस्क दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 17.4 अरब डॉलर बढ़ी है।
टॉप 4 में 3 अमरीकी शामिल : वहीं दूसरी ओर ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 213 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरी ओर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड आरनॉल्ट 172 अरब डॉलर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं। वहीं माइक्रासॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 148 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।
टॉप 10 अमरीकियों का दबदबा : वहीं दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के पास 131 अरब डॉलर की संपत्ति है। वहीं छठे नंबर पर लैरी पेज हैं, जिनके पास 116 अरब डॉलर की संपत्ति है। गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 112 अरब डॉलर के साथ सातवें, जाने माने निवेशक वॉरेन बफे 102 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ आठवें, लैरी एलिसन 100 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें और अमरीकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बॉल्मर 99.6 अरब डॉलर के दसवें स्थान पर हैं।
12वें पायदान पर हैं मुकेश अंबानी : वहीं दूसरी ओर एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स में 12 वें पायदान पर हैं। उनके पास 78.9 अरब डॉलर की संपत्ति है। सोमवार को उनकी संपत्ति में 53 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। इस साल उनकी नेटवर्थ 2.17 अरब डॉलर बढ़ी है। अंबानी पिछले साल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
गौतम अडानी 24 पायदान पर खिसके : वहीं दूसरी ओर भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी की संपत्ति में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बीते एक महीने में उनकी संपत्ति में 22 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से उनकी संपत्ति 77 बिलियन डॉलर से 55 बिलियन डॉलर पर आ चुकी है। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 53.6 करोड़ डॉलर की गिरावट आई।