ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क ने नए नियम जारी किए हैं। उन्होंने ये नियम ट्विटर पर ‘पैरोडी अकाउंट’ को लेकर जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अगर कोई भी हैंडल किसी ऐसे व्यक्ति के नाम पर बनाया जाता है, जो लोकप्रिय है और उसे स्पष्ट रूप से ‘पैरोडी’ नहीं दर्शाया जाता है तो उस अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जायेगा।
वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर अब उन दर्जनों कर्मचारियों तक पहुंच रही है, जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी और उन्हें वापस जाने के लिए कहा था। कुछ को गलती से नौकरी से निकाल दिया गया था। रिपोर्ट में इस कदम से परिचित लोगों ने बताया कि प्रबंधन को एहसास हुआ कि एलन मस्क के ट्विटर की नई सुविधाओं के निर्माण के लिए उनका काम और अनुभव आवश्यक हो सकता है।
ट्विटर ने हाल ही में ट्रस्ट और सुरक्षा टीम के कर्मचारियों सहित अपने 50% कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसके साथ ही ट्विटर ने ios पर इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए चार्जेस भी लगा दिए हैं। ट्विटर ने इसके लिए 8 डॉलर की राशि तय की है।
META PLATFORMS INC. भी करेगा छंटनी
वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (META PLATFORMS INC.) इस सप्ताह बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू करने की योजना बना रहा है। मेटा के इस कदम से हजारों कर्मचारी प्रभावित होंगे। हालांकि इस रिपोर्ट पर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मेटा से प्रतिक्रिया मांगी थी, लेकिन उसने कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेटावर्स में निवेश कंपनी को फायदा देने में लगभग एक दशक लगेंगे। इस बीच उन्होंने कहा कि लागत को कम करने के लिए टीमों को पुनर्गठित करने की आवश्यकता है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “2023 में हम अपने निवेश को उच्च प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्रों पर केंद्रित करने जा रहे हैं। इसका मतलब है कि कुछ टीमें सार्थक रूप से बढ़ेंगी, लेकिन अधिकांश अन्य टीमें फ्लैट बनी रहेंगी या कम होंगी। कुल मिलाकर हम उम्मीद करते हैं 2023 के समाप्त होने तक आज की तुलना में संख्या बल थोडा कम होगा।”