आशीष दुबे

मंद पड़े भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक कारें नई उड़ान भरने को तैयार हैं और इसी कड़ी में देश की पहली पूर्ण इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठ चुका है। कार बनाने वाली ह्यूंडई कंपनी ने मंगलवार को एसयूवी-कोना इलेक्ट्रिक को लांच किया। यमुना एक्सप्रेस-वे स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के सभागार में कोना इलेक्ट्रिक के दीदार के लिए आॅटोमोबाइल जानकार समेत कंपनी के डीलर बेताब रहे। पूरी तरह चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलने वाली कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 25 लाख 30 हजार रुपए रखी गई है, जो एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। पर्यावरण के अनुकूल कोना इलेक्ट्रिक का नाम विशाल हवाई द्वीप के पश्चिम तटीय क्षेत्र के नाम पर रखा गया है।

कोना क्षेत्र खिलाड़ियों और रोमांच की चाहत रकने वाले पर्यटकों के लिए बेहद लोकप्रिय है। यहीं छवि इस पर्यावरणीय अनुकूल इलेक्ट्रिक एसयूवी को अलग पहचान देती है। उन्नत लिथियम आयन बैटरी युक्त एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 9.7 सेकेंड में हासिल कर लेती है। कार को पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है, जबकि इसे डीसी चार्ज से 80 फीसद केवल 57 मिनट में किया जा सकता है। कंपनी की योजना इस कार को सभी राज्यों में बेचने की है।

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ ने कहा स्वच्छ एवं एक दूसरे से जुड़ा भारत एक नए युग में कदम रख रहा है। हम सरकार के शेयर्ड, कनेक्टेड और स्वच्छ यातायात माध्यम के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उनका कहना है कि कोना इलेक्ट्रिक को दुनिया भर में प्रशंसा मिली है और यह भारतीय बाजार के लिए सबसे अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन साबित होगी, जो इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन की उन्नत तकनीक के साथ एसयूवी मॉडल की मजबूती दिखाती है। कंपनी ने कुछ चुनिंदा शहर दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु और चेन्नई में ग्राहकों को आपातकालीन चार्जिंग मदद के लिए विशेष व्यवस्था की है। गाड़ी में सवार यात्रियों को जानकारी देने और मनोरंजन के लिए कोना इलेक्ट्रिक में यूजर फ्रेंडली फंक्शंस के साथ बेहतरीन व उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिनमें एंड्रॉयड आॅटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी शामिल है।

चार्ज करने के हैं दो विकल्प
कार के साथ दो चार्जर हैं, एक पोर्टेबल चार्जर और एक एसी वाल बॉक्स चार्जर। पोर्टेबल चार्जर को किसी भी सामान्य तीन पिन 15 एंपियर सॉकेट में लगाकर चार्ज किया जा सकता है। इस चार्जर की मदद से गाड़ी को तीन घंटे से कम समय में 50 किलोमीटर तक के सफर के लिए चार्ज किया जा सकता है। वहीं, एससी वाल बॉक्स चार्जर (7.2 किलोवाट) की मदद से गाड़ी को एक घंटे में 50 किलोमीटर तक के सफर के लिए चार्ज किया जा सकता है।

ग्राहकों के घर पर लगेंगे सॉकेट
डीलर ग्राहकों के घर सॉकेट लगाने में मदद करेंगे। साथ ही उन्हें चार्जिंग का प्रयोग (डेमो) भी दिखाएंगे, जिसके लिए कंपनी ने इंस्टालेशन के लिए एक अन्य कंपनी से करार किया है। जो इंस्टालेशन के लिए सर्वे एवं परामर्श देगी। सर्वे में घर के प्रकार और बिजली कनेक्शन के प्रकार, जरूरत पड़ने पर बिजली वितरण व्यवस्था में बदलाव समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी जुटाई जाएगी। वहीं, चार्जिंग की सुविधा के लिए ह्यूंडई ने मैप माय इंडिया से हाथ मिलाया है। जिसमें ग्राहकों को कोना इलेक्ट्रिक के लिए उपयुक्त चार्जिंग स्टेशन की जानकारी वेबसाइट व मोबाइल एप पर मिल सकेगी। खरीदारों को आकर्षित करने के लिए हाई वोल्टेज बैट्री पर आठ साल और 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी देने की घोषणा की है।