दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की ओऱ से हाल ही ये खबर सुनने को मिल रही थी कि एनसीआर में चलने वाली मेट्रो के किराये में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिसके चलते दिल्ली वाले मेट्रो यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। वहीं अब ये खबर भी आ रही है को दिल्ली वासियों के बिजी टाइम शेड्यूल और मेट्रो में बढ़ रही क्राउड ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी 8 नई मेट्रो ट्रेन पटरी पर ला चुकी है।
इन सभी मेट्रो ट्रेनों को आज से पटरी पर दौड़ने के लिए आज से हरी झंडी मिलेगी। वहीं डीएमआरसी के मुताबिक हर साल अगस्त-सितंबर में यात्रियों की संख्या कुछ बढ जाती है। इसके मद्देनजर गाडी की संख्या बढाने का फैसला लिया गया है।
येलो लाइन, ब्लू लाइन और वायलट लाइन जैसी हर लाइन पर दो अतिरिक्त गाडियां चलाई जाएंगी जबकि रेड लाइन और ग्रीन लाइन पर एक-एक अतिरिक्त गाडी चलाई जाएगी। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा गया कि अतिरिक्त गाडियां दो महीने तक चलाई जाएंगी। जरूरत पडने पर इन्हें आगे भी चलाया जा सकता है।
डीएमआरसी के यात्रियों की संख्या अभी रोजाना करीब 25 लाख हो गई है और डीएमआरसी ने 2010 से 2014 के बीच अपनी गाडियों के कोचों की संख्या 640 से 70 फीसदी बढाकर 1,076 कर दी है। येलो लाइन और ब्लू लाइन पर चार कोच वाली सभी गाडियों को 6 या 8 कोच वाली बना दिया गया है।
ऐसे में यात्रियों को आवागमन करने में आसानी होगी तो दूसरी ओऱ समय की बचत भी होगी। गौरतलब है कि इन दिनों राजीव चौक, यमुना बैंक औऱ कश्मीरी गेट जैसे बढ़े मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इन्हीं हालातों को देखते हुए डीएमआरसी की ओऱ दिल्ली एनसीआर को 8 नई ट्रेनों दी हैं।