हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। पवन मुंजाल के घर पर हुई छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के एक मामले में की गई है। बता दें कि हाल ही में डीआरआई ने पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। छापेमारी का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया और हीरो मोटोकॉर्प के 4 फीसदी तक गिरा।

हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट

ईडी की छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। अब यह एक साल के निचले स्तर 3,064 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बाजार बंद होने पर बीएसई पर शेयर 3,103 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन (सोमवार) की तुलना में 3.14 प्रतिशत कम था।

कंपनी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की रिपोर्ट के बाद इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयरों में एक साल से अधिक की सबसे बड़ी गिरावट आई। यह छापेमारी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक मामले का संज्ञान लेते हुए शुरू की गई थी। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली और गुरुग्राम स्थित मुंजाल के परिसरों में तलाशी ली गई।

बता दें कि पिछले साल मार्च महीने में भी आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की जांच को लेकर हीरो मोटोकॉर्प के दफ्तर और चेयरमैन के आवास सहित 25 ठिकानों में तलाशी ली थी। इस खबर के बाद भी हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन उसके बाद शेयर के दाम बढ़ते गए।

दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माता है हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प एक कैलेंडर ईयर में बिक्री के मामले में 2001 में दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माता बन गया था और पिछले 20 वर्षों से लगातार इस खिताब को बरकरार रखा है। साल 2011 में हीरो के होंडा से अलग होने के बाद पवन मुंजाल ने हीरो मोटोकॉर्प का ग्लोबल लेवल पर विस्तार किया। हीरो मोटोकॉर्प का कारोबार एशिया, अफ्रीका और साउथ और सेंट्रल अमेरिका के लगभग 40 देशों में फैला है।