इकोनॉमिक स्लोडाउन के बीच गुरुवार (29 अगस्त 2019) को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए उछलकर 40 हजार के पार पहुंच गया। बीते दो दिन में प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में 530 रुपए का उछाल आया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक इस उछाल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को सोने के दाम में 300 रुपए की बढ़ोतरी तो वहीं अगले ही दिन यानि गुरुवार को इसमें 250 रुपए का उछाल देखने को मिला। जिसके बाद 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोने का दाम 40,220 रुपए प्रति 10 ग्रम हो गया।
वहीं 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 250 रुपए की ही तेजी के साथ 40,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोने में उछाल के पीछे बजट में मोदी सरकार के फैसले को भी वजह माना जा रहा है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने का एलान किया था। जिसके बाद सोने का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।
इस दौरान चांदी 200 रुपए उछलकर 49,050 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी 50 हजारी बनने के करीब है। यह उछाल मजबूत वैश्विक रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मजबूत मांग की वजह से आया। अमेरिका और चीन के बीच लगातार जारी ट्रेड वॉर और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच सोने में उछाल आया है।
वहीं मंदी की आशंकाओं के बीच दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने में निवेश किया जा रहा है। इसके अलावा रुपये के कमजोर होने से भी बहुमूल्य धातुओं में तेजी रही। त्यौहारों का मौसम आने से पहले आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।