Truck Drivers Protest: ट्रक ड्राइवर्स के प्रदर्शन का असर अब कई शहरों के पेट्रोल पंपों पर दिखाई दे रहा है। भोपाल, मोगा, पहलगाम, इन शहरों में शामिल हैं। ट्रक ड्राइवर्स के प्रदर्शन की वजह से कई शहरों में ईंधन की कम आपूर्ति हुई है और कई जगहों पर सिर्फ अफवाहों की वजह से पेट्रोप पंपों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
पंजाब के मोगा में एक पेट्रोप पंप संचालक ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि स्ट्राइक की वजह से डीजल का स्टॉक (Fuel Shortage) खत्म हो गया है। अफवाह फैलाई जा रही है कि पंप बंद हो रहे हैं, तेल खत्म हो रहा है, इस वजह से ग्राहकों में तेल डलवाने की होड़ लग गई है। रूटिन से दो से तीन गुना पेट्रोल-डीजल बिक रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भी पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार है। यहां एक टैक्सी ड्राइवर ने PTI को बताया कि फ्यूल की कमी की खबर सुनकर वे पेट्रोल पंप पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यह टूरिस्ट प्लेस है, ऐसे में गाड़ी में तेल न होने का मतलब धंधा चौपट होना है। इसलिए वो तेल डलवाने पहुंचे और तीन घंटे लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आया है।
भोपाल में अब स्थिति सामान्य
भोपाल में रविवार शाम से ही पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। यहां कई पेट्रोल पंप पर ईधन खत्म होने की भी खबरें आईं। शहर के कलेक्टर आशीष सिंह ने ईंधन की कमी के सवाल पर PTI को बताया कि प्रदर्शन की वजह से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई पर असर पड़ा है। हालांकि हमने पेट्रोल पंप पर फ्यूल उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाए हैं।
भोपाल के कलेक्टर ने आगे कहा कि हमने यह तय कि कि सोमवार रात 12 बजे तक किसी भी पंप पर ईंधन की कमी न हो। मंगलवार सुबह से हमारे फ्यूल वाले वाहन पेट्रोल पंप पर जा रहे हैं। आज सुबह 5 घंटे में हमने साढ़े पांच लाख लीटर की आपूर्ति की है। अभी न हमारे पास ईंधन की कमी है, न आगे होने दी जाएगी।