फिक्स्ड डिपॉजिट यानी सावधि जमा को भारत में सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है। किसी भी आयु वर्ग के लोगों के लिए एफडी निवेश का एक आसान और सेफ जरिया है। आमतौर पर लोग भविष्य की योजनाओं के लिहाज से एफडी में निवेश करते हैं। बीते कुछ दिनों से अर्थव्यवस्था में मंदी के चलते कर्ज की दरें घटी हैं तो एफडी के रेट में भी कमी आई है। हालांकि अब भी कई बैंकों की ओर से एफडी पर अच्छा ब्याज दिया जा रहा है, जिसमें निवेश पर आप 5 साल में अपनी जमा रकम को दोगुने से ज्यादा कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन सा बैंक एफडी पर दे रहा है कितना ब्याज…

यस बैंक पर मिल रहा ऊंचा ब्याज: यदि आप Yes Bank में एफडी कराते हैं तो उस पर आपको 6.75 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। इस लिहाज से देखें तो अगले 5 सालों में आपकी 1 लाख रुपये की रकम 2,09,625 रुपये हो जाएगी। डोएचे बैंक एफडी पर 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। यदि आप इसमें निवेश करते हैं तो एक लाख रुपये के डिपॉजिट पर 5 साल में 2,04,531 रुपये हासिल होंगे।

इन बैंकों में 5 साल में दोगुने से ज्यादा होगी रकम: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से 6.75 पर्सेंट का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में अगले 5 सालों में आपको 1 लाख रुपये के निवेश के एवज में 2,09,625 रुपये की रकम हासिल हो सकती है। प्राइवेट सेक्टर के ही इंड्सइंड बैंक और आरबीएल बैंक पर भी इतना ही ब्याज मिल रहा है।

बड़े बैंकों ने घटाईं एफडी पर ब्याज दरें: भले ही कई निजी बैंक ऊंची ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं, लेकिन एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंकों के अलावा बड़े निजी बैंकों ने भी ब्याज दर में कटौती की है। एसबीआई 5.40 पर्सेंट ब्याज दे रहा है, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा 5.30 पर्सेंट ऑफऱ कर रहा है। एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 5.5 पर्सेंट का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 5.35 पर्सेंट ही कर दिया है।

इनकम टैक्स में छूट भी मिलेगी: बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर आप इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ हासिल कर सकते हैं। टैक्स सेविंग एफडी का लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है और इससे पहले आप रकम की निकासी नहीं कर सकते।