Donald Trump took Loan for entry in real estate business: आखिरकार वो दिन आ गया जिसका अमेरिका समेत पूरी दुनिया को लंबे अरसे से इंतजार था। अमेरिका के लोगों ने राष्ट्रपति पद की कुर्सी एक बार फिर रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को सौंप दी है। न्यू यॉर्क के रियल एस्टेट मुगल कहे जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप एक जाना-पहचाना नाम हैं क्योंकि इससे पहले भी वह एक बार यूएस के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 78 साल के ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, कामयाबी के साथ-साथ विवादों का भी उनसे खूब नाता रहा है। आज हम आपको नए यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का एक अनसुना किस्सा बताने जा रहे हैं जो खुद उन्होंने शेयर किया था।
BBC World की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यू यॉर्क के रियल एस्टेट टायकून फ्रेड ट्रंप (Fred Trump) की चौथी संतान हैं। परिवार में अकूत दौलत होने के बावजूद पिता की कंपनी में उनसे लो-टियर जॉब की उम्मीद की गई और 13 साल की उम्र में उन्हें मिलिट्री एकेडमी भेज दिया गया। जहां उन्होंने स्कूल में मिसबिहेव करना शुरू कर दिया।
पिता की विरासत संभालने का जिम्मा
University of Pennsylvania के Wharton School से डिग्री लेने के बाद उन्हें अपने पिता की विरासत संभालने का मौका मिला क्योंकि उनके बड़े भाई ने पायलट बनने का फैसला किया था।
ट्रंप का कहना है कि रियल एस्टेट बिजनेस में एंट्री करने के लिए उन्होंने कंपनी ज्वॉइन करने से पहले अपने पिता से 1 मिलियन डॉलर का ‘छोटा’ लोन लिया था। उन्होंने न्यू यॉर्क सिटी में अपने पिता के रेजिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के शानदार पोर्टफोलियो को मैनेज करने में मदद की और 1971 में कंपनी का कंट्रोल उनके हातों में आ गया। जिसे बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने नाम दिया- Trump Organization।
अपने पिता को अपनी प्रेरणा बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप के पिता का 1999 में निधन हो गया।
जब शिफ्ट हुआ ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का बिजनेस
ट्रंप की लीडरशिप में उनका फैमिली बिजनेस ब्रूकलिन एंड क्वीन्स में रेजिडेंशियल यूनिट्स से मैनहट्टन के बड़े प्रोजेक्ट्स पर शिफ्ट हो गया। मशहूर Fifth Avenue, Trump Tower का घर बन गया और कई सालों तक डोनाल्ड ट्रंप का घर रहा।
इसके अलावा अटलांटिक सिटी, शिकागो और लास वेगास से लेकर भारत, तुर्की व फिलीपींस में ट्रंप टावर बने और कसीनो, गोल्फ कोर्स व होटल तक में ट्रंप ब्रैंड नेम छा गया।
एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी डोनाल्ड ट्रंप का सिक्का चला और Miss Universe, Miss USA और Miss Teen USA जैसे ब्यूटी पेजेंट की शुरुआत हुई। इसके बाद NBC रियलिटी शो The Apperntice के क्रिएटर के साथ उन्होंने कामयाबी का नया स्वाद चखा।
ट्रंप ने कई किताबें भी लिखी हैं, कई मूवी और प्रो-रेसलिंग प्रोग्रामिंग में उनकी झलक दिखी है। उन्होंने बेवरेजेस से लेकर नेकटाइज तक सब बेचा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी नेट वर्थ लगातार घटी है। Forbes के मुताबिक, फिलहाल उनकी नेट वर्थ 8 बिलियन डॉलर है।
6 बार दिवालिया!
सबसे खास बात है कि ट्रंप ने 6 बार बिजनेस बैंकरप्सी (Business Bankruptcies) फाइल की है। और कई बार उनके वेंचर्स – Trump Steaks और Trump University बुरी तरह असफल रहे।
बात करें उनकी कंपनी Trump Organization की तो यह कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट डिवेलपमेंट, एंटरटेनमेंट, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, ऑनलाइन शॉपिंग और इन्वेस्टमेंट में कारोबार करती है। कंपनी का रेवेन्यू साल 2024 में करीब 600 मिलियन यूएस डॉलर रहा। इस कंपनी में कुल 22,450 कर्मचारी 2015 तक काम कर रहे थे।
साल 2019 में न्यू यॉर्क के जांच अधिकारियों ने ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन पर फाइनेंशियल फ्रॉड के चलते जांच बिठाई।