रिंगिंग बेल्‍स कंपनी की ओर से 251 रुपए में Freedom 251 स्‍मार्टफोन देने की पेशकश पर हुए बड़े विवाद के बाद अब एक और कंपनी ने बेहद सस्‍ती कीमत पर फोन देने की पेशकश की है। इस कंपनी ने Docoss X1 नाम का स्‍मार्टफोन उतारा है और इसकी कीमत महज 888 रुपए रखी है। कंपनी ने अखबारों में बुधवार को फुल पेज का विज्ञापन दिया। इसके मुताबिक, फोन के लिए बुकिंग वेबसाइट और एसएमएस के जरिए शुरू हो गई है। आखिरी बुकिंग 29 अप्रैल रात 10 बजे तक होगी। वादा किया गया है कि हैंडसेट की डिलिवरी दो मई से शुरू हो जाएगी।

Docoss X1 के फोटोज देखने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें 

Docoss x1, Docoss, Docoss smartphone, Docoss x1 price, Docoss x1 price india, Docoss x1 features, Docoss x1 specification,Freedom 251, android phone at rs 888, Docoss X1 Rs 888, Docoss X1 Rs 888 booking, Docoss X1 booking, Docoss X1 online booking, Rs 888 mobile, Docoss mobile
अखबार में बुधवार को कंपनी ने यह विज्ञापन छपवाया है। इसमें फोन की डिटेल्‍स और बुकिंग के तरीके के बारे में बताया है।

फोन की खासियत
पेपर में छपे विज्ञापन के मुताबिक, इस स्‍मार्टफोन में चार इंच का डिस्‍प्‍ले है। फोन में 1.3GHz का डुअल कोर चिपसेट लगा है। ओएस अपेक्षाकृत पुराना है। यह फोन एंड्रॉएड 4.4 किटकैट पर रन करता है। रैम एक जीबी जबकि इंटरनल मेमोरी 4जीबी की है, जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्‍सपैंड किया जा सकता है। बैक कैमरा 2MP फ्लैश के साथ जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3MP का है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन वाईफाई और 3जी कनेक्‍ट‍िविटी भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें 1300mAh की बैटरी भी लगी हुई है। फोन पर एक साल की वॉंरटी भी दी जा रही है।

रिंगिंग बेल्‍स पर विवाद
बता दें कि रिंगिंग बेल्‍स कंपनी के 251 रुपए के स्‍मार्टफोन पर बड़ा विवाद हुआ था। अन्‍य कंपनियों से लेकर जानकारों ने इतनी कम कीमत पर स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध कराए जाने पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि फोन को तैयार करने की लागत भी इससे कई गुना ज्‍यादा है। इसके अलावा, फोन की बुकिंग के लिए पहले पैसे लेने पर भी विवाद हुआ। जानकारों ने इस बात पर अंदेशा जताया कि कंपनी वक्‍त पर फोन डिलिवर नहीं कर पाएगी। कंपनी के खिलाफ कानूनी मामला भी दर्ज कराया गया। वहीं, कंपनी का तर्क था कि बहुत ज्‍यादा मात्रा में ऑर्डर मिलने पर लागत कम करने में मदद मिलेगी।

Freedom 251 से जुड़े विवाद के बारे में जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें 

अनजान कंपनी
रिंगिंग बेल्‍स की तरह ही इस कंपनी के बारे में भी शायद ही किसी ने सुना हो। docoss.com वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का नाम DOCOSS MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED है। कंपनी के दफ्तर का पता 3rd Floor, Happy Tower, Maharani Farm, Durgapura, Jaipur, (Rajasthan) Pincode: 302018 दिया गया है। ‘About us’ के सेक्‍शन में जाने पर पेज ओपन नहीं होता। यहां तक कि खबर लिखे जाते वक्‍त बुकिंग का पेज भी ओपन नहीं हुआ।