-
Docoss नाम की कंपनी ने Docoss X1 स्मार्टफोन उतारा है। इसकी कीमत महज 888 रुपए रखी है।
-
Docoss X1 फोन के लिए बुकिंग वेबसाइट और एसएमएस के जरिए शुरू हो गई है। आखिरी बुकिंग 29 अप्रैल रात 10 बजे तक होगी।
Docoss कंपनी ने अखबार में बुधवार को यह विज्ञापन छपवाया है। इसमें फोन की डिटेल्स और बुकिंग के तरीके के बारे में बताया है। वादा किया गया है कि हैंडसेट की डिलिवरी दो मई से शुरू हो जाएगी। Docoss X1 स्मार्टफोन में चार इंच का डिस्प्ले है। फोन में 1.3GHz का डुअल कोर चिपसेट लगा है। ओएस अपेक्षाकृत पुराना है। यह फोन एंड्रॉएड 4.4 किटकैट पर रन करता है। Docoss X1 में रैम एक जीबी जबकि इंटरनल मेमोरी 4जीबी की है, जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड किया जा सकता है। Docoss X1 में बैक कैमरा 2MP फ्लैश के साथ जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3MP का है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन वाईफाई और 3जी कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है। -
Docoss X1 में 1300mAh की बैटरी भी लगी हुई है। फोन पर एक साल की वॉंरटी भी दी जा रही है।
रिंगिंग बेल्स की तरह ही इस कंपनी के बारे में भी शायद ही किसी ने सुना हो। docoss.com वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का नाम DOCOSS MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED है। -
Docoss X1 कंपनी के दफ्तर का पता इसकी वेबसाइट पर 3rd Floor, Happy Tower, Maharani Farm, Durgapura, Jaipur, (Rajasthan) Pincode: 302018 दिया गया है। ‘About us’ के सेक्शन में जाने पर पेज ओपन नहीं होता। खबर लिखे जाते वक्त बुकिंग का पेज भी ओपन नहीं हुआ।
