Diwali Muhurat Picks 2025 : दिवाली आने में कुछ ही दिन बाकी है। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है। वही, दिवाली मुहुर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को होगी। अगर आप इस दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर स्टॉक्स की खरीदारी करना चाहते हैं तो यहां आपको अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस अपनी रिपोर्ट के जरिए ऐसे दिवाली स्‍टॉक की जानकारी दे रहे हैं।

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (Credit Access Grameen)

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 1,600 रुपये
रिटर्न अनुमान : 15%

दिवाली पर घर जा रहे हैं? भूलकर भी ट्रेन में साथ न ले जाएं ये 6 चीजें, रेलवे ने दी सख्त चेतावनी

लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro)

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 4,500 रुपये
रिटर्न अनुमान : 20%

एआईए इंजीनियरिंग (AIA Engineering)

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 4,060 रुपये
रिटर्न अनुमान : 26%

डेटा पैटर्न (Data Patterns)

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 3,560 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30%

बिहार के सबसे अमीर और गरीब विधायक कौन है? जानें किसके पास है केवल 70,000 रुपये की संपत्ति

ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज (Greenlam Industries)

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 300 रुपये
रिटर्न अनुमान : 20%

कोटक सिक्‍योरिटीज

अडानी पोर्ट और एसईजेड (Adani Port and SEZ)

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 1,900 रुपये

एक्यूटास केमिकल (Acutaas Chemical)

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 1,780 रुपये

कमिंस इंडिया (Cummins India)

रेटिंग : ADD

टारगेट प्राइस : 4,400 रुपये

Eternal

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 375 रुपये

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 1,700 रुपये

चॉइस ब्रोकिंग

फेडरल बैंक (Federal Bank)

रेटिंग : BUY
किस स्तर पर खरीदारी : 213-207
टारगेट प्राइस : 245-255 रुपये

सिप्ला (CIPLA)

रेटिंग : BUY
किस स्तर पर खरीदारी : 1545-1500
टारगेट प्राइस : 1770-1850 रुपये

बीडीएल (BDL)

रेटिंग : BUY
किस स्तर पर खरीदारी : 1485-1440
टारगेट प्राइस : 1700-1785 रुपये

सेल (SAIL)

रेटिंग : BUY
किस स्तर पर खरीदारी : 129-125
टारगेट प्राइस : 147-153 रुपये

बता दें कि NSE और BSE के सर्कुलर के अनुसार, इस साल दोनों एक्सचेजों में मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी। इसके पहले प्री-ओपनिंग सेशन 1:30 बजे से 1:45 बजे तक चलेगा।

[Disclaimer: कंपनी के स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं। यह जनसत्ता के निजी विचार नहीं है। बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें।]