साल 2022 के दौरान शेयर बाजार देश-विदेश में मंदी की आशंका के बीच अस्थिर रहा है। साथ ही कोविड-19 और यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण शेयरों पर दबाव देखने को मिला है, क्योंकि मुद्रास्फिति और बैंकों के रेट हाइक के कारण हुआ है। हालांकि ग्लोबल स्तर पर नाकारात्मक के बावजूद भारत ने आर्थिक मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ICICIdirect ने कहा कि कॉरपोरेट इंडिया मौजूदा आर्थिक परिवेश को देखते हुए अगले दो साल में 15 प्रतिशत से अधिक की आय बढ़ोतरी करेगा और भारतीय बाजारों में निवेश के ढेर सारे अवसर प्रदान करेगा। अगले 1 साल में निफ्टी लक्ष्य 19,425 पर जाने वाला है। ऐसे में बैंकों, कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटो सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं ग्लोबल स्तर पर आईटी, ऑयल एंड गैस और मेटल्स को एवाइड करना चाहिए। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में ऐसे 10 स्टॉक के बारे में जानकारी दी गई है, जो दिवाली मुहूर्त पर पिक किए जा सकते हैं।
ICICIdirect के बताए गए इन 10 स्टॉक से आप एक साल के दौरान मालामाल हो सकते हैं।
Axis Bank: इस बैंक स्टॉक को आप 780 से 815 रुपये के प्राइज पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइज ब्रोकरेज ने 970 रुपये रखी है और यह एक साल के दौरान 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
City Union Bank: एक्सपर्ट ने इसे 170 से 185 रुपये पर खरीद की सलाह दी है। यह स्टॉक एक साल के दौरान 215 रुपये के टारगेट को छू सकता है, जो इस अवधि में 17 प्रतिशत का रिटर्न देगा।
Apollo Tyres: आईसीआईसीआई डारेक्ट ने अपोलो टायर को 260 रुपये से लेकर 275 रुपये तक खरीदने का टारगेट सेट किया है और अनुमान लगाया है कि यह 335 रुपये तक जा सकता है। ऐसे में इस अवधि के दौरान यह 25 प्रतिशत तक रिटर्न देगा।
Eicher Motors: इस स्टॉक को 3,300 से 3,480 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट 4,170 रुपये है और यह एक साल में 23 फीसदी का रिटर्न देगा।
Coforge: इस शेयर को 3,520-3,680 प्राइज पर खरीद सकते हैं और इसका टारगेट 4,375 रुपये प्रति शेयर दिया गया है। निवेशकों को इस दौरान 22 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है।
Lemon Tree Hotels: इस स्टॉक को 78-88 प्रति शेयर के प्राइज पर खरीद सकते हैं और इसका टारगेट प्राइज 110 रुपये प्रति शेयर है, जो 29 प्रतिशत का रिटर्न देगा।
Healthcare Global Enterprises: इसका खरीद रेंज 285-305 रुपये है और शेयर टारगेट 345 रुपये प्रति शेयर दिया गया है। यह शेयर 17 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकता है।
Laurus Labs: इस शेयर को 485 से 510 रुपये पर खरीदने को कहा गया है और इसका टारगेट 675 रुपये प्रति शेयर है, जो इस अवधि के दौरान 34 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Container Corporation स्टॉक को 685 से 715 रुपये के प्राइज पर खरीद सकते है और इसका टारगेट ब्रोकरेज ने 890 रुपये दिया है। इस अवधि में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Havells India: इस स्टॉक को 1,220 रुपये से 1,320 रुपये के प्राइज पर खरीद सकते हैं और इसका टारगेट 1,650 रुपये है। इस स्टॉक में 29 परसेंट रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
