भारतीय डीटीएच ऑपरेटर कंपनी Dish TV अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर लेकर आई है। 1 अप्रैल को हुई यह घोषणा अपनी तारीख के चलते थोड़ी सी दिलचस्प हो गई। क्योंकि ट्राई(TRAI)का नया नियम इस दिन से लागू हो रहा है। जिसके बाद यूजर्स को नया प्लान चुनना आवश्यक है।
कैसे पा सकते हैं यह ऑफर: एक महीने तक फ्री ऑफर पाने के लिए आप को 11 महीने का प्लान एक्टिवेट करना पड़ेगा। दरअसल, फ्री प्लान की स्कीम उनके प्रमोशनल ऑफर का हिस्सा है। जो ग्राहक 11 या उससे ज्यादा महीन का पैक लेगा उसके टेकनिशियन की एक विजिट फ्री मिलेगी। 7 से 30 दिन तक फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा केवल नए डीटीएच पैक पर ही मिलेगा।
ये हैं लंबे प्लॉन्स: डीटूएच के कई सारे लंबे प्लान हैं जिसमें 3 महीने से लेकर 55 महीने तक के प्लान शामिल हैं। हैं। इसमें 30 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन 11 महीने वाले प्लान के साथ है। वहीं 3 महीने का प्लान लेने पर 7 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा जबिक 6 महीने के प्लान पर 15 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कुछ नियम व शर्तों के साथ टाटा स्काई भी 30 दिन का फ्री एक्सेस दे रहा है। टाटा स्काई के अलावा एयरटेल डीजीटल भी सभी IPL 2019 मैचेज के लिए फ्री एक्सेस उपलब्ध करा रहा है।

