फार्मा सेक्टर की कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज के लिए कोरोना काल काफी बढ़िया साबित हुआ है। इस अवधि में सनफार्मा ही नहीं, कंपनी के फाउंडर दिलीप संघवी को भी जबरदस्त फायदा हुआ है। दिलीप संघवी की दौलत अब बढ़कर 12 बिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है।

हुआ बड़ा मुनाफा: हाल ही में सन फार्मा ने ​नतीजे जारी किए हैं। इससे पता चलता है कि जनवरी से मार्च के दौरान सन फार्मा को 894 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में यह 400 करोड़ था। जनवरी से मार्च के दौरान भारत में सन फार्मा ने 2,670 करोड़ की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 13 फीसदी ज्यादा है। बिक्री के लिहाज से भी कंपनी ने चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है।

शेयर का हाल: सनफार्मा के शेयर की बात करें तो बीते कुछ दिनों से लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। फिलहाल, सनफार्मा का शेयर भाव 675 रुपये के स्तर पर है। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,61,759.17 करोड़ रुपये है।

10 हजार में शुरू की थी कंपनी: दिलीप संघवी की कंपनी सन फार्मा को भारत की नंबर एक तो दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी माना जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक संघवी ने सन फार्मा कंपनी 1982 में केवल दस हजार रुपये की लागत से शुरू की थी।संघवी के दौलत की बात करें तो फिलहाल 12.1 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।

मुकेश अंबानी को भी छोड़ चुके हैं पीछे: साल 2015 में दौलत के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी को दिलीप संघवी ने पछाड़ दिया था। एक वक्त ऐसा भी आया जब दिलीप संघवी देश के सबसे अमीर अरबपति की सूची में टॉप पर थे। हालांकि, इसके बाद से ही संघवी की कंपनी पर अमेरिका में कार्रवाई हुई और अचानक सनफार्मा के शेयर से लेकर संघवी की दौलत तक कम हो गई।