चंडीगढ़। पंजाब में लोगों को डीजल, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। राज्य की शिरोमणि अकाली दल.. भाजपा गठबंधन सरकार ने इन उत्पादों पर मूल्यवर्धित कर :वैट: बढ़ा दिया है।
एक अक्तूबर को जारी अधिसूचना में पंजाब उत्पाद शुल्क व कराधान विभाग ने वैट की दर डीजल पर एक प्रतिशत, कोल्ड ड्रिंक्स पर 5 प्रतिशत और सिगरेट व सिगार पर 9.5 प्रतिशत बढ़ा दी ।
इस वृद्धि के साथ डीजल पर वैट बढ़कर 9.75 प्रतिशत, जबकि कोल्ड ड्रिंक पर यह 27.5 प्रतिशत व सिगरेट पर 30 प्रतिशत हो गया है। पंजाब वैट की दरों पर 10 प्रतिशत अधिभार भी लगाता है।