चीन की ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी दीदी वैश्विक विस्तार के लिए विदेशों में स्थानीय कंपनियों के साथ गठबंधन करने जा रही है। कंपनी के संस्थापक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

दीदी के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेंग वेई ने बीजिंग में जीएमआईसी टेक कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘परिवहन सेवा की मांग विभिन्न बाजारों के आधार पर अलग-अलग होती हैं और स्थानीय कंपनियां इन मांगों की पूर्ति करने में बेहतर स्थिति में होती हैं।’

चेंग ने कहा, ‘जब हम चीन से बाहर निकलेंगे, तो हम अपने साझेदारों के साथ प्रौद्योगिकी क्षमता को साझा करेंगे, ताकि परिवहन सेवाओं को और सक्षम किया जा सके।’

दुनिया के 400 शहरों में सेवाएं देनेवाली कंपनी उबर से उलट दीदी ने अमेरिका में उबर के स्थानीय प्रतिद्वंद्वी लिफ्ट में निवेश किया है।