Gold Discount on Dhanteras 2023: पांच-दिनों तक चलने वाले त्योहार दिवाली की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) के साथ होती है। धनतेरस के दिन धन की देवी यानी लक्ष्मी की पूजा होती है। और देशभर में लोग सोना, चांदी, हीरा आदि जैसी धातुएं खरीदते हैं। आज (10 नवंबर 2023) को देशभर में धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और बाजारों में भी रौनक है। वहीं दिवाली 12 नवंबर, गोवर्धन पूजा 14 नवंबर और भाई दूज 15 नवंबर को मनाई जाएगी।

अगर आप भी तनिष्क, कल्याण ज्वेलर्स, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड समेत दूसरे बड़े ज्वेलरी ब्रैंड से सोना-चांदी-हीरा खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। आप इन टॉप-ब्रैंड्स के शोरूम से बढ़िया डील और डिस्काउंट पा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं टॉप ऑफर्स के बारे में…

तनिष्क (Tanishq)
गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर तनिष्क की तरफ से धनतेरस के मौके पर 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी किसी भी ज्वेलर की पुरानी ज्वेलरी को 100 प्रतिशत एक्सचेंज रेट पर ले रही है। SBI कार्ड के साथ 4000 रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है लेकिन इसके लिए कम से कम 80,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। यह ऑफर 12 नवंबर तक वैलिड है और एक कार्ड पर एक बार ही इसका फायदा लिया जा सकता है।

कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers)
डायमंड खरीदने पर कल्याण ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को फ्लैट 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा सभी बड़े बैंकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 3 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds)
मालाबार गोल्ड अपने ग्राहकों की खरीदारी के दौरान हर 30000 के सोने पर 100mg गोल्ड कॉइन मिलेगा। इसके अलावा, डायमंड वैल्यू और जेमस्टोन व पोल्की ज्वेलरी पर 30 फीसदी तक डिस्काउंट पा सकते हैं। SBI कार्ड होल्डर 12 नवंबर तक 25,000 रुपये के मिनीमम ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

कैरेट लेन (Carat Lane)
कैरेट लेन पर 4000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करने पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आपके पास SBI Card है तो आप इंस्टेंट 5 प्रतिशत डिस्काउंट भी ले सकते हैं। यह ऑफर 12 नवंबर तक वैलिड है।

पीपी ज्वेलर्स (Pp jewellers by Pawan gupta)

पीपी ज्वेलर्स (PPjewellers by Pawan Gupta) के मालिक पवन गुप्ता का कहना है कि धनतेरस के मौके पर हम अपने ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके अलावा हर खरीदारी पर ग्राहकों को गिफ्ट भी किया जा रहा है। बता दें कि यह ऑफर सिर्फ आज (10 नवंबर 2023) के लिए वैलिड है।

पीसी ज्वेलर्स (PC Jewellers)
पीसी ज्वेलर्स, धनतेरस के मौके पर मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट देने रहा है। यहां से डायमंड और स्टोन की खरीदारी करने पर भी 10 फीसदी डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा, गोल्ड ज्वेलरी लेने पर ग्राहक हर एक ग्राम पर 100 रुपये की छूट पा सकते हैं। बता दें कि इन सभी बेनिफिट्स का फायदा 15 नवंबर तक लिया जा सकता है।