वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कालेधन और नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और एजेंसियों की सख्ती को लेकर बयान दिया। उन्होंने कालेधन को सफेद करने वालों को चेताते हुए कहा, “जो कोई भी कालेधन को सफेद बनाने या मनी लॉन्ड्रिंग जैसे काम से जुड़ा पाया जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।” इसके साथ ही उन्होंने कालेधन की कार्रवाई को लेकर भी बात की। वित्त सचिव ने कहा, “एजेंसियां जांच में जुटी हैं और कार्रवाई चल रही है। धीरे-धीरे इसका असर दिख रहा है। आने वाले दिनों में और भी दिखेगा।”
बेंगलुरु से मिले 4 करोड़ कैश:
गुरुवार को बेंगलुरु में इंजीनियर और ठेकेदार से चार करोड़ रुपए की नई करेंसी बरामद हुई। इसे नोटबंदी के बाद नयी मुद्रा में नकदी की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है। बेंगलुरु और अन्य स्थानों पर एक दर्जन परिसरों की तलाशी के दौरान आयकर विभाग ने को यह रकम मिली। अधिकारियों ने कहा, ‘इस तलाशी के दौरान 2,000 रुपए के नए नोटों में 4.7 करोड़ रुपए और 30 लाख रुपए पुराने बंद किए गए नोटों में जब्त किए गए। इस तरह से कुल पांच करोड़ रुपए जब्त किए गए। इनके अलावा, दो करोड़ रुपए मूल्य के सोना-चांदी भी एक सरकारी ठेकेदार के फ्लैट में पाए गए।’
Trails being pursued by agencies. Coordinated action underway. Result already visible. Will be more visible in coming days: Shaktikanta Das
— ANI (@ANI) December 2, 2016

