44वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) का आगाज हो चुका है। भारत के सबसे बड़े और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध मेले में से एक, ट्रेड फेयर हर बार की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2025 के लिए मेले का थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ रखा गया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को ट्रेड फेयर का उद्घाटन किया। यह व्यापार मेला 14 नवंबर से शुरू हो चुका है और 27 नवंबर तक चलेगा। देश-दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोग यहां अपने प्रोडक्ट्स को बेचने आते हैं। बता दें कि छोटे-बड़े कारोबारियों के लिए IITF देश के सबसे पॉप्युलर ट्रेड इवेंट में से एक है। और यहां आने वाले विजिटर्स के लिए भी यह नए प्रोडक्ट्स, इनोवेशन, क्राफ्ट देखने-समझने का एक बड़ा मौका होता है।

Delhi Trade Fair 2025: तारीख और समय

आपको बता दें कि 14 से 18 नवंबर के बीच ट्रेड फेयर खासतौर पर बिजनेस एग्जिक्युटिव्स के लिए रिजर्व था। अब 19 नवंबर से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है और 27 नवंबर तक यह पब्लिक के लिए खुला रहेगा।

ट्रेड फेयर की टाइमिंग: ट्रेड फेयर की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी और शाम 7.30 बजे तक मेला खुला रहेगा।

Delhi Trade Fair 2025: टिकट की कीमत जानें और ऐसे करें बुक

बिजनेस डेज यानी 14 से 18 नवंबर के बीच और वीकेंड पर आम लोगों के लिए टिकट का दाम 150 रुपये है। जबकि बच्चों का टिकट 60 रुपये का होगा। जबकि बिजनेस विजिटर्स के लिए टिकट का दाम 500 रुपये है।

वहीं 19 नवंबर से आम लोगों के लिए टिकट का दाम 80 रुपये रह जाएगा। जबकि बच्चों का टिकट 40 रुपये का होगा। वीकेंड पर बच्चों का टिकट 60 रुपये और एडल्ट के लिए 150 रुपये है।

मेला जाने के इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं। मेले के टिकट 55 दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर और ‘सारथी’ ऐप के जरिए भी खरीदे जा सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट कहां से खरीदें जा सकते हैं:

-Momentum 2.0 Delhi Sarathi Mobile App
-Bharat Mandapam Mobile App
-Official ITPO Website (www.indiatradefair.com)
-DMRC Website (www.itpo.autope.in)

इन वेबसाइट्स और ऐप पर QR कोड स्कैन करके आसानी से टिकट खरीदे जा सकते हैं। जानें तरीका:

स्टेप 1: सबसे पहले ITPO की ऑफिशियल वेबसाइट indiatradefair.com पर जाएं

स्टेप 2: होम पेज पर ‘Buy Tickets for IITF 2025’ लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करें

स्टेप 4: अब इसी मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें

स्टेप 5: टिकट कैटेगिरी और संख्या सिलेक्ट करें और फिर चेकआउट व पेमेंट करें

दिल्ली ट्रेड फेयर 2025: मेट्रो रूट और ट्रैफिक एडवाइजरी

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, प्रगति मैदान के सबसे नजदीक है। इसके अलावा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रगति मैदान के आसपास के रास्तों- जैसे मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर संभावित ट्रैफ़िक जाम की चेतावनी दी है।

प्रगति मैदान के आसपास स्मूथ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए मथुरा रोड या भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा होने या रुकने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा शेरशाह मार्ग, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड या तिलक मार्ग पर भी कोई कार-बाइक खड़ी करने की परमिशन नहीं होगी।