DA Hike 2025 Update: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) बढ़ाने का फैसला अभी तक नहीं हुआ है। डीए बढ़ाने के फैसले में करीब एक हफ्ते की देरी हो चुकी है। बता दें कि 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले डीए में इजाफे के फैसले का इंतजार था। इसके बाद खबर आई कि 19 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को अच्छी खबर मिल सकती है, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ।
अब हमारे सहयोगी Financial express की रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक कहा गया है कि सरकार किसी भी समय इस फैसले का ऐलान कर सकती है। जानकारी के अनुसार, सरकारी प्रक्रिया और वित्तीय मंजूरियों के चलते इस फैसले में देरी हुई है।
DA क्या है और किसे मिलता है?
यह भत्ता, जो सीधे सरकारी कर्मचारी के मूल वेतन से जुड़ा होता है, साल में दो बार बढ़ाया जाता है। सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए डीए में संशोधन करती है।
यह मौजूदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर कॉस्ट ऑफ लिविंग एडजस्टेमेंट के रूप में लागू होता है, जबकि निजी क्षेत्र के कर्मचारी आमतौर पर इसके हकदार नहीं होते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) में काम करने वाले कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता मिलता है।
आमतौर पर सरकार जनवरी-जून के लिए डीए बढ़ोतरी की घोषणा होली से पहले और जुलाई-दिसंबर के लिए दिवाली से पहले करती है। लेकिन इस बार जनवरी-जून 2025 चक्र के लिए बढ़ोतरी की घोषणा होली से पहले नहीं की जा सकी। माना जा रहा है कि 2 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है, जिससे डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। जुलाई-दिसंबर 2024 के लिए AICPI (All-India Consumer Price Index Data) के आधार पर DA में 2% बढ़ोतरी की उम्मीद है।
अब कब आएगा DA बढ़ोतरी का फैसला?
चूंकि यह फैसला पहले ही टल चुका है, इसलिए सरकार अगली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दे सकती है, जो अगले हफ्ते होने की उम्मीद है। मंजूरी मिलते ही बढ़ा हुआ डीए जनवरी 2025 से प्रभावी होगा और कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन मिलने पर जनवरी, फरवरी और मार्च का बकाया भी मिल सकता है।
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा कितना फायदा?
अगर बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 2% की वृद्धि से प्रति माह 360 रुपये की वृद्धि होगी, यानी एक साल में 4,320 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
इसी तरह, यदि बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो प्रति माह 180 रुपये की वृद्धि होगी, जिससे 2,160 रुपये का सालाना फायदा मिलेगा।
लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि डीए बढ़ोतरी 2% से ज्यादा होगी और 4% तक भी जा सकती है क्योंकि आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को पहले के 4.5% के मुकाबले संशोधित कर 4.8% कर दिया है।
DA को लेकर अब सबकी निगाहें सरकार के फैसले पर!
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बढ़ा हुआ डीए न केवल वेतन में बढ़ोतरी लाएगा बल्कि महंगाई से भी कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, इस बार बढ़ोतरी पिछले साल के मुकाबले कम रहने की संभावना है, जिससे कर्मचारियों की उम्मीदें थोड़ी कम हो सकती हैं। अब सबकी निगाहें सरकार पर हैं कि यह फैसला कब और किस रूप में आता है!