क्रिप्टो की पाठशाला: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की आज के समय में हर जगह काफी चर्चा हो रही है। कई लोग क्रिप्टो को जल्द पैसा कमाने का काफी आसान तरीका मानते है, लेकिन ठग लोगों की इसी लालच का लाभ उठाकर उनके साथ करोड़ों रुपए का स्कैम कर रहे हैं। इन क्रिप्टो स्कैम का शिकार कई बार आम निवेशक से लेकर पढ़े-लिखे प्रोफेशनल तक हो जाते हैं। इसलिए समझना जरूरी है कि आखिर ये स्कैम कैसे काम करते हैं और इन स्कैम से कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है, आइए जानते हैं…

कैसे होते हैं क्रिप्टो स्कैम?

फिशिंग स्कैम्स (Phishing Scams)

ठग ईमेल या फेक वेबसाइट के जरिए लोगों को उनके क्रिप्टो वॉलेट की प्राइवेट जानकारी दर्ज करने को कहते है। इसके बाद वे उनके वॉलेट से सारे फंड को चुरा लेते हैं।

Crypto Wallet क्या है? Online vs Offline वॉलेट में क्या है फर्क? आसान भाषा में समझें सबकुछ

पंप एंड डंप स्कीम (Pump and Dump Scheme)

कई बार ठग किसी अनजान टोकन का सोशल मीडिया पर काफी प्रमोशन करते हैं। इससे निवेशक उस टोकन को खरीद लेते हैं और उस टोकन की कीमत बढ़ जाती है। इसके बाद ठग मुनाफा कमा कर निकल जाते हैं और उस टोकन की कीमत गिर जाती है। जिस वजह से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

क्रिप्टो की पाठशाला: क्या है Blockchain? आसान भाषा में समझे इसका काम और इस्तेमाल

फर्जी सेलिब्रिटी प्रमोशन (Fake Celebrity Promotion)

ठग कई बार खुद को किसी मशहूर सेलिब्रिटी से जोड़ते हैं और उनका नाम से नकली क्रिप्टो बेचते हैं। वेबसाइट इतनी असली लगती है कि लोग धोखा खा जाते हैं और स्कैम में फंस जाते हैं।

इन क्रिप्टो स्कैम से कैसे रहें सुरक्षित?

– हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन रखे ताकि आपका क्रिप्टो अकाउंट अधिक सुरक्षित रहे।
– अपनी प्राइवेट की (Private Key) कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें।
– हमेशा निवेश के लिए रेगुलेटेड एक्सचेंज का इस्तेमाल करें।
– किसी भी प्रकार के गारंटीड प्रॉफिट वाले क्रिप्टो ऑफर पर ध्यान न दें।
– सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप ही डाउनलोड करें।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]

यहां भी पढ़ें:

– Crypto vs Digital Rupee: दोनों डिजिटल हैं, पर फर्क बहुत बड़ा! आसान भाषा में यहां समझे | क्रिप्टो की पाठशाला

– क्रिप्टो की पाठशाला: 10000 बिटकॉइन देकर खरीदा था पिज्जा, आज एक कॉइन मिल रही करोड़ों में! जानें पहली क्रिप्टोकरेंसी की कहानी