क्रिप्टो की पाठशाला: क्रिप्टो की आज कल हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। कभी बिटकॉइन की कीमत आसमान छूती है तो कहीं कुछ कभी इथेरियम की। ऐसे माहौल में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल तो जरूर आता होगा कि क्या मुफ्त में क्रिप्टो कमाई जा सकती है। यहां हम आपको कुछ legit तरीके बताने जा रहे हैं, जहां आप बिना पैसा लगाए भी थोड़ा बहुत मुफ्त में क्रिप्टो कमा करते हैं, आइए जानते हैं…

मुफ्त में क्रिप्टो पाने के तरीके

एयरड्रॉप (Airdrops)

नए क्रिप्टो प्रोजेक्ट कई बार अपने टोकन को मुफ्त में Distribute करते हैं ताकि लोग उन्हें इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए अगर आप किसी एक्सचेंज या वॉलेट पर साइन अप या सिंपल टास्क करते हैं, तो वो एयरड्रॉप में मुफ्त कॉइन दे देते हैं।

Crypto Wallet क्या है? Online vs Offline वॉलेट में क्या है फर्क? आसान भाषा में समझें सबकुछ

प्ले टू अर्न गेम्स (Play-to-Earn Games)

कुछ गेम्स आपको गेम खेलने के बदले में मुफ्त क्रिप्टो कॉइन या टोकन देते हैं।

स्टेकिंग रिवॉर्ड्स / रेफरल बोनस (Staking Rewards / Referral Bonus)

आपके पास अगर थोड़ा क्रिप्टो है, तो उसे ‘Stake’ करने पर मुफ्त रिवॉर्ड मिलते हैं या फिर किसी को रेफर करते हैं तो रेफर करने पर बोनस मिलता है।

लर्न टू अर्न प्रोग्राम (Learn & Earn Programs)

कई बड़े एक्सचेंज प्लेटफॉर्म लर्न टू अर्न प्रोग्राम प्रोग्राम चलाते हैं। आप किसी प्रोजेक्ट के बारे में छोटे-छोटे क्विज कंप्लीट करते हो और बदले में टोकन्स मिलते हैं। इन टोकन्स को आप विड्राल भी कर सकते हैं।

क्रिप्टो की पाठशाला: क्या है Blockchain? आसान भाषा में समझे इसका काम और इस्तेमाल

क्रिप्टो फॉसेट (Crypto Faucets)

क्रिप्टो फॉसेट वेबसाइट/ऐप्स होती हैं। जहां छोटे-छोटे टास्क करने पर (जैसे-कैप्चा सॉल्व करना, ऐड देखना, सर्वे पूरा करना) आपको थोड़ी क्रिप्टो मिलती है।

इन बातों का रखें ध्यान

– इसमें स्कैम काफी होते हैं, इसी वजह से किसी भी अनजान वेबसाइट/लिंक पर भरोसा मत करना चाहिए।

– आप किसी भी प्रोग्राम में हिस्सा लेने से पहले अपने वॉलेट और अकाउंट की सिक्योरिटी पक्की करें।

– मुफ्त में क्रिप्टो मिलता है, लेकिन आम तौर पर अमाउंट छोटा होता है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]

यहां भी पढ़ें:

– Crypto vs Digital Rupee: दोनों डिजिटल हैं, पर फर्क बहुत बड़ा! आसान भाषा में यहां समझे | क्रिप्टो की पाठशाला

– क्रिप्टो की पाठशाला: 10000 बिटकॉइन देकर खरीदा था पिज्जा, आज एक कॉइन मिल रही करोड़ों में! जानें पहली क्रिप्टोकरेंसी की कहानी