क्रिप्टो की पाठशाला: पिछले कुछ वर्षों से देश और दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी की हर तरफ चर्चा हो रही है। जिसके पीछे कई कारण है, जिसमें बिटकॉइन की कीमत आसामान छू जाना या पीआई कॉइन का अपना ओपन नेटवर्क लॉन्च करना आदि शामिल है। वही, अभी कई नए लोग इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन उनके मन में इसको कई सवाल है। आज हम आपको उन्हीं सवाल के जवाल देंगे…

क्या होती है क्रिप्टोकरेंसी?

क्रिप्टोकरेंसी एक वर्चुअल करेंसी है, जिसे क्रिप्टो भी कहा जाता है। इसमें सुरक्षा के लिए क्रिप्टोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या है ब्लॉकचैन?

ब्लॉकचैन को उदाहरण से काफी अच्छे से समझा जा सकता है। मान लीजिए, आपने हिसाब-किताब रखने वाली बही तो देखी तो होगी। यह भी एक जटिल सार्वजनिक बही खाता है। इसका संचालन इसी डिजिटल बही के जरिए होता है।

Crypto Wallet क्या है? Online vs Offline वॉलेट में क्या है फर्क? आसान भाषा में समझें सबकुछ

जानिए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े जरूरी सवालों का आसान जवाब

सवाल : क्या है बिटकॉइन और क्रिप्टोकरंसी में फर्क?

जवाब : अगर हम बिटकॉइन की बात करें तो ये एक सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी है। वही, अगर हम क्रिप्टोकरंसी की बात करें तो इसमें बिटकॉइन के अलावा Ethereum, Solana, Dogecoin जैसी हजारों करेंसी आती हैं।

सवाल : क्रिप्टो भारत में लीगल है या नहीं?

जवाब : भारत में क्रिप्टो पर बैन नहीं है, लेकिन इसे रेगुलेट किया गया है और टैक्स नियम लागू हैं।

क्रिप्टो की पाठशाला: क्या है Blockchain? आसान भाषा में समझे इसका काम और इस्तेमाल

सवाल : भारत में क्रिप्टो कैसे खरीदा जा सकता है?
जवाब : आप भारत में क्रिप्टो को सही एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर अकाउंट खोलकर छोटे-छोटे अमाउंट से खरीद सकते हैं।

सवाल : क्रिप्टो को कहां करें स्टोर?
जवाब : अगर आप क्रिप्टो को ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो फिर आप इसको हार्डवेयर वॉलेट में स्टोर किया जाता है।

सवाल : कितनी सुरक्षित है क्रिप्टो?
जवाब : टेक्नोलॉजी (ब्लॉकचेन) लेवल पर सुरक्षित है, लेकिन हैकिंग, स्कैम और प्राइस वोलैटिलिटी का रिस्क हमेशा रहता है।

सवाल : भारत में कितना लगता है क्रिप्टो से हुई कमाई पर टैक्स?

जवाब : भारत में क्रिप्टो से हुई कमाई पर 30% टैक्स और 1% TDS लागू होता है।

सवाल : क्रिप्टो को कम से कम कितने रुपये का खरीद सकते हैं?

जवाब : क्रिप्टो को खरीदने के लिए अधिक राशि की जरूरत नहीं होती है, इसे आप 100 रुपये या उससे भी कम से क्रिप्टो खरीद सकते हैं।

सवाल : क्रिप्टो स्कैम से कैसे बचें?

जवाब : गारंटीड रिटर्न देने वाले ऑफर , फेक वेबसाइट और पोंजी स्कीम से दूर रहें। केवल भरोसेमंद एक्सचेंज का इस्तेमाल करें।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]