आप एक नया क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है लेकिन अधिक एनुअल फीस के कारण ले नहीं पा रहे हैं। तो आज हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन कार्ड्स पर एनुअल फीस अन्य की अपेक्षा काफी कम है और ज्वाइनिंग के साथ आपको काफी सारे ऑफर्स भी मिलेंगे। वहीं इन क्रेडिट कार्ड्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग, फूड ऑर्डर, आउटलेट आदि पर मिलने पर मिलने वाली छूट का भी लाभ उठा सकेंगे। पैसाबाजार की वेबसाइट के अनुसार बाजार में ऐसे चार क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं जहां आप 500 रुपए तक की एनुअल फीस चुका कर आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Neo Credit Card): इस कार्ड को लेने पर आपको शुरआती फायदों (Welcome Benefits) के रूप में 250 रुपए की कीमत का अमेजन गिफ्ट वाउचर, जोमैटो प्रो की 3 महीने की सब्सक्रिप्शन, 250 रुपए मूल्य का ब्लिंकिट वाउचर और 6 माह का 1एमजी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस कार्ड के जरिए पेटीएम से मोबाइल, बिजली का बिल और डीटीएच का रिचार्ज कराने पर 5 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 150) रुपए का मिलेगा। वहीं आप अनुबंधित रेस्टोरेंट्स से खाना खाते हैं तो आपको 15 फीसदी की छूट मिलेगी। इन कार्ड के लिए आपको 250 रुपए की वार्षिक फीस ( Annual Fees) चुकानी होगी।

एसबीआई सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI SimplyClick Credit Card): इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 500 रुपए का अमेजन वाउचर, पार्टनर्स के साथ खरीदारी करने पर आपको 10× रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं जबकि पेट्रोल और डीजल भराने पर आपको फ्यूल सरचार्ज में 1 फीसदी की छूट मिलती हैं। इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको 499 रुपए की वार्षिक फीस चुकानी होगी।

एक्सिस बैंक एस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Ace Credit Card): इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा गूगल पे के जरिए यूटिलिटी बिल का भुगतान करने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी। जोमैटो, स्विगी और ओला पर 4 फीसदी और बाकी अन्य खर्चों पर 2 फीसदी की छूट मिलेगी। इसमें एक साल के दौरान 4 बार डोमेस्टिक लाउंज में प्रवेश मिलेगा। वहीं 4000 रेस्टोरेंट्स में खाना खाने पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। इस कार्ड की वार्षिक फीस 499 रुपए है।

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback Credit Card) : इस क्रेडिट कार्ड को लेने के साथ ही 500 कैश पॉइंट्स मिलते हैं। 150 रुपए खर्च करने पर ऑनलाइन 2 और ऑफलाइन 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। यदि इस कार्ड से एक साल में 50 हजार रुपए खर्च किए जाते हैं तो वार्षिक फीस भी माफ हो जाएगी। इस कार्ड की वार्षिक फीस 500 रुपए है।