पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार (29 अगस्त) को कहा कि 46 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) न केवल पाकिस्तान बल्कि समूचे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए पासा पलटने वाला होगा। सीपीईसी शिखर सम्मेलन तथा पाक-चीन फ्रेंडशिप केंद्र में सीपीईसी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि सीपीईसी साझा लक्ष्यों और आकांक्षाओं पर विकास आधारित नया रुख है। यह आर्थिक विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के विशिष्ट मॉडल पर आधारित है।

शरीफ ने कहा कि यह परियोजना पाकिस्तान और समूचे दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए पासा पलटने वाली होगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे क्षेत्र ने पूर्व में काफी विवाद और नुकसान झेला है। अब समय आ गया है जबकि क्षेत्र इतिहास में शांति और समृद्धि का नया अध्याय जोड़ा जाए और गरीबी, बेरोजगारी तथा अल्प विकास की चुनौतियों से निपटा जाए।’ उन्होंने कहा कि इस परियोजना का आर्थिक मूल्य सिर्फ 46 अरब डॉलर है, लेकिन सीपीईसी का कुल योगदान और प्रभाव कहीं व्यापक होगा।