भले ही पिछले वित्‍त की पहली तिमाही के मुकाबले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के प्रोफिट में 28 फीसदी का इजाफा देखने को मिला हो, लेकिन बीती मार्च तिमाही के मुकाबले कंपनी का प्रॉफ‍िट कम ही रहा है। जिसका कारण कोरोना वायरस की दूसरी वेव। वास्‍तव में गुरुवार को कंपनी ने चालू वित्‍त वर्ष की पहली ति‍माही के नतीजे जारी कर दिए। जिसमें निवेशकों को 7 रुपए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया।

आपको बता दें क‍ि टीसीएस देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है। बीते एक साल में कंपनी ने काफी ग्रोथ की है। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी वेव यानी अप्रैल से लेकर जून के बीच कंपनी के प्रॉफिट में कमी देखने को मिली है। मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफ‍िट 9200 करोड़ रुपए से अधिक था। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर कंपनी की की ओर से किस तरह का डाटा पेश किया गया है।

कोविड के कारण प्रोफ‍िट हुआ कम : आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुवार को कंपनी की ओर से जारर नतीजों में चालू वित्‍त वर्ष में कंपनी का नेट प्रोफ‍िट 9008 करोड़ रुपए रहा। जबकि मार्च तिमाही में कंपनी का प्रोफिट 9246 करोड़ रुपए देखने को मिला था। वहीं बीते वित्‍त वर्ष की समान तिमाही से तुलना करें तो कंपनी के मुनाफे में 28.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

कंपनी की आय : अगर बात कंपनी की आय की करें तो बीते वि‍त्‍त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में 18.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यानी जून तमिाही में कंपनी की आय 45,411 करोड़ रुपए देखने को मिली है। जबकि बीते वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 38,322 करोड़ रुपए थी। आपको बता दें क‍ि मार्च तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में कंपनी की आय में मामूली इजाफा देखने को मिला है। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 43,705 करोड़ रुपए देखने को मिली थी।

7 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान : वहीं दूसरी ओर कंपनी बोर्ड की ओर से निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। यह ऐलान डिविडेंड को लेकर है। कंपनी बोर्ड शेयर होल्‍डर्स को 7 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। आपको बता दें क‍ि गुरुवार कां कंपनी के नतीजे जारी होने से पहले शेयर के दाम 0.5 फीसदी नीचे 3257 रुपये पर बंद हुए थे।

कंपनी के शेयरों का हाल : लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय कंपनी का शेयर 0.85 फीसदी यानी 28 रुपए की गिरावट के साथ 3229.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि कंपनी का शेयर 3260 रुपए पर ओपन हुआ था और 3274 रुपए के साथ दिन के उच्‍च स्‍तर पर चला गया था।