Commercial Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम रिवाइज किए हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार एक अगस्त से कमर्शियल गैस सिलेंडर 33.50 रुपये सस्ता मिलेगा।

अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर 1631.50 रुपये में मिलेगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी तरह से कोलकाता में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹1,734.50, चेन्नई में ₹1,789 रुपये का मिलेगा।

पहले भी कम हो चुके हैं दाम

19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के सस्ता होने से छोटे व्यापारियों को राहत मिलने की उम्मीद है। इससे पहले इस साल ऑयल कंपनियां कई बार कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कमी कर चुकी हैं। एक फरवरी को गैस कंपनियों ने सात रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद एक अप्रैल को कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये पर आ गया।

सिलेंडर में लगी आग तो सामान छोड़ भागने लगे लोग, फिर भीड़ में से निकले ‘भाईजान’ और… VIDEO देख आप भी कहेंगे- आदमी बहादुर है