LPG Price in India: सरकारी तेल वितरण कंपनियों ने सोमवार (1 अगस्त) को आम जनता को बड़ी राहत देते हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम 36 रुपए कम कर दिए हैं। इस फैसले के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए से कम होकर 1976 रुपए पर आ गई है।

कीमतों में कमी के बाद देश के अन्य बड़े शहरों में जैसे कोलकाता में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,195 रुपए घटकर 2,095 रुपए, मुंबई में 1972.5 रुपए से घटकर 1936.5 रुपए और चेन्नई में 2,177 रुपए घटकर 2,141 रुपए हो गई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

बड़े शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत (LPG Rates In India)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कमर्शियल सिलेंडर के घटे हुए दाम 1 अगस्त से पूरे देश में लागू हो जाएंगे। इस सीधा फायदा रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे और कमर्शियल यूज करने वालों को होगा।

इससे पहले जुलाई में तेल वितरण कंपनियों ने कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में दो बार 198 रुपए और 8.5 रुपए की कटौती की थी। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया था। देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपए है। मुंबई में 1,052 रुपए, कोलकाता में 1,079 रुपए और चेन्नई में 1,068 रुपए है।

2,300 के स्तर को पार कर गया था कमर्शियल सिलेंडर

इससे पहले एक अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 249 रुपए की बढ़ी बढ़ोतरी की गई थी, जिस कारण कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2200 के स्तर को पार कर गए थे और दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2,253 रुपए तक पहुंच गया था। वहीं, 1 मई को तेल वितरण कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 104 रुपए का इजाफा किया था, जिसके बाद बढ़कर 2,355 रुपए पर पहुंच गया था।

वैश्विक स्तर पर गैस की कीमत में इजाफा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुलाई में गैस की कीमत में 50 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है और वह बढ़कर 7.8 डॉलर पर आ गई। एक समय तो यह 8 डॉलर के स्तर को भी पार कर गई थी। बता दें, जुलाई के शुरुआती हफ्ते में गैस की कीमत 5.5 डॉलर के आसपास थी।