सबसे सस्ता सेलफोन फ्रीडम 250 लॉन्च करने के बाद चर्चा में आई नोएडा स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स कंपनी अब एलईडी टीवी सैट पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रोनिक्स खंड में कीमतों में क्रांति लाने वाला उत्पाद होगा। कंपनी का दावा है कि उसने अपने बहुप्रचारित फ्रीडम 251 मोबाइल फोन की आपूर्ति शुरू कर दी है। हालांकि अभी किसी ग्राहक को फोन मिलने की पुष्टि सामने नहीं आई है। कंपनी ने अपने प्रस्ताव एचडी एलईडी टेलीविजन की कीमत नहीं बताई है लेकिन उसका कहना है कि ‘यह भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में एक और कीमत क्रांति होगी।’
जल्द ही सबसे सस्ता LED TV लॉन्च करने की तैयारी में Freedom 250 वाली कंपनी Ringing Bells
सबसे सस्ता सेलफोन फ्रीडम 250 लॉन्च करने के बाद चर्चा में आई नोएडा स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स कंपनी अब एलईडी टीवी सैट पेश करने की तैयारी कर रही है।
Written by भाषा
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-07-2016 at 04:11 IST