भारतीय मोबाइल कंपनी रिंगिंग बेल्स ने बुधवार को भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 251 रुपए रखी है। भारत में तेजी से बढ़ते स्मार्ट फोन के बाजार में इस फोन के उतरने के बाद भारी हलचल की संभावना है। इस फोन के लिए गुरुवार (18 फरवरी) से 21 फरवरी तक बुकिंग करानी पड़ेगी। इसके बाद 30 जून तक डिलिवरी मिल जाएगी।

कंपनी ने प्रधानमंत्री के मेक एन इंडिया के प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर यह फोन बनाया है। नोएडा की  कंपनी ने मीडिया को बताया, “फोन की कीमत 500 रुपए के अंदर रखी गई है। लांचिग से पहले किये गये सभी टेस्ट सफल रहे हैं।”

See pics: फ्रीडम 251 फोन में जबरदस्‍त फीचर हैं, इसके लिए 18 फरवरी से बुकिंग शुरु होगी

freedom 251, freedom 251 smartphone, ringing bells mobile, Ringing Bells Freedom 251, Freedom 251 price, Freedom 251 launch,Freedom 251 features, Freedom 251 camera, Freedom 251 battery, cheapest smartphone, most affordable smartphone, manohar parikar, make in india, india, smart phone, cheapest smart phone of india, smart phone under 500, new smartphone, सबसे सस्ता फोन, रिंगिंग बेल, फ्रीडम 251, 500 रुपये में स्मार्ट फोन, मनोहर पार्रिकर, मेक इन इंडिया
फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्‍वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 2जीबी इंटरनल मैमेरी है। यह फोन पूरी तरह स्वदेशी है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक भारत में ही हुआ है। (Photo source: freedom251.com)

इस समय बाजार में सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 1500 रुपए के आसपास है। ऐसे में यह फोन अन्य फोन कंपनियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। यह फोन पूरी तरह स्वदेशी है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक भारत में ही हुआ है। इससे पहले रिंगिंग बेल्स 2,999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर चुकी है।

Read Also: 10 हजार रुपए से कम कीमत पर लाजवाब फीचर्स वाले ये 10 स्‍मार्टफोन