भारतीय मोबाइल कंपनी रिंगिंग बेल्स ने बुधवार को भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 251 रुपए रखी है। भारत में तेजी से बढ़ते स्मार्ट फोन के बाजार में इस फोन के उतरने के बाद भारी हलचल की संभावना है। इस फोन के लिए गुरुवार (18 फरवरी) से 21 फरवरी तक बुकिंग करानी पड़ेगी। इसके बाद 30 जून तक डिलिवरी मिल जाएगी।
कंपनी ने प्रधानमंत्री के मेक एन इंडिया के प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर यह फोन बनाया है। नोएडा की कंपनी ने मीडिया को बताया, “फोन की कीमत 500 रुपए के अंदर रखी गई है। लांचिग से पहले किये गये सभी टेस्ट सफल रहे हैं।”
See pics: फ्रीडम 251 फोन में जबरदस्त फीचर हैं, इसके लिए 18 फरवरी से बुकिंग शुरु होगी

इस समय बाजार में सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 1500 रुपए के आसपास है। ऐसे में यह फोन अन्य फोन कंपनियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। यह फोन पूरी तरह स्वदेशी है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक भारत में ही हुआ है। इससे पहले रिंगिंग बेल्स 2,999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर चुकी है।
Read Also: 10 हजार रुपए से कम कीमत पर लाजवाब फीचर्स वाले ये 10 स्मार्टफोन