केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं का परिणाम आज यानि कि 28 मई को किसी भी वक्तत घोषित किया जा सकता है। इस बात की पुष्टि खुद बोर्ट ने की है। परीक्षार्थियों को अपने परिणाम का इंतज़ार बेसब्री से है।

इससे पहले 10वीं का परिणाम पिछले हफ्ते ही बुधवार को आने वाला था, जिसके इंतजार में बच्चों की ‘धक-धक’ काफी तेज़ हो गई थी और साथ ही छात्रों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी।

PHOTOS में देखें – CBSE 10th Results 2015 Today, May 28: आज आएंगे नतीजे, बोर्ड ने की पुष्टि Check on cbse.nic.in 

CBSE Class 10th Board Result 2015: परिणाम देखने के लिए लॉग इन करें 

ग़ौरतलब है कि दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 13,73,853 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 8,17,941 छात्र और 5,55,912 छात्राओं ने परीक्षा दी थीं।

परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर लॉग ऑन कर परीक्षा का परिणाम (रिजल्ट घोषित होने के बाद) देख सकते हैं।