-
CBSE Class 10 Result 2015: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई दसवीं का परिणाम आज (गुरुवार) को घोषित हो सकता था। परीक्षा के परिणाम सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट <strong><a href="https://cbseresults.nic.in/" target="_blank" rel="nofollow">cbseresults.nic.in</a></strong> पर देखा जा सकता है। एक आंकड़े (15/9/204) के मुताबिक सीबीएसई के अधीन 15 हजार 799 स्कूल संचालित होते हैं जिसमें 23 अलग-अलग देशों में चलने वाले 197 स्कूल भी शामिल हैं। (फोटो: भाषा)
-
CBSE Class 10 Result 2015: सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 13,73,853 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं की परीक्षा में 10,40,368 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यहां देखें रिजल्ट: <strong><a href="https://cbseresults.nic.in/" target="_blank" rel="nofollow">cbseresults.nic.in</a></strong>(फोटो: भाषा)
-
कैसे देखें CBSE Class 10 Result 2015: 1) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in and cbseresults.nic.in 2) अपना रोल नंबर दर्ज कराएं 3) अपना रिजल्ट देखें। यहां देखें रिजल्ट <strong><a href="https://cbseresults.nic.in/" target="_blank" rel="nofollow">cbseresults.nic.in</a></strong>(फोटो: भाषा)
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से ओपन डेज़ सेशन भी शुरू कर दिया गया है ताकि यहां ऐडमिशन लेने वालों को ज़रूरी जानकारी उपलब्ध करायी जा सके। (फोटो: भाषा) यहां देखें रिजल्ट: <strong><a href="https://cbseresults.nic.in/" target="_blank" rel="nofollow">cbseresults.nic.in</a></strong> -
ग़ौरतलब है कि दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 13,73,853 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 8,17,941 छात्र और 5,55,912 छात्राओं ने परीक्षा दी थीं।
-
परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर लॉग ऑन कर परीक्षा का परिणाम (रिजल्ट घोषित होने के बाद) देख सकते हैं।
