एडवेंचर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेगमेंट का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें आपको लंबी यात्रा और पहाड़ी रास्तों पर मजबूती से चलने वाली बाइक मिलती हैं। इस सेगमेंट की बाइकों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या तो काफी ज्यादा है लेकिन अक्सर उनकी कीमतों के चलते लोग इनको खरीद नहीं पाते हैं।

अगर आप भी एक एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बताने जा रहे हैं एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक Yezdi Adventure Ranger Camo को खरीदने के आसान डाउन पेमेंट प्लान की पूरी डिटेल।

Yezdi Adventure Ranger Camo को कंपनी ने 2,18,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 2,47,131 रुपये हो जाती है।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 2,22,131 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 25 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट देने होंगे और उसके बाद 6,758 रुपये हर महीने मंथली ईएमआई के तौर पर जमा करने होंगे।

इस बाइक पर मिल रहे लोन को चुकाने के लिए कंपनी ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

इस फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसके इंजन, पावर, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

(यह भी पढ़ेंKTM 125 Duke Finance Plan: मात्र 19 हजार रुपये देकर खरीदें तेज रफ्तार और आकर्षक डिजाइन वाली ये स्पोर्ट्स बाइक, इतनी बनेगी EMI)

Yezdi Adventure Ranger Camo Engine: इस एडवेंचर बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 334 सीसी का इंजन दिया गया है जो 30.2 पीएस की पावर और 29.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंभारत में लॉन्च हुई Tiger Sport 660 एडवेंचर बाइक, देगी Kawasaki Versys 650 और Suzuki V Strom 650 XT को टक्कर)

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ स्पोक व्हील और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं।

Yezdi Adventure Ranger Camo mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एडवेंचर बाइक 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

आवश्यक सूचना: Yezdi Adventure Ranger Camo पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर काफी हद तक निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों प्लान में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।