यामाहा ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ आर15एम का नया 60वीं एनिवर्सरी एडिशन को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक को अपनी द कॉल ऑफ द ब्लू मुहीम के तहत लॉन्च किया है।

इस बाइक को मौजूदा बाइक से अलग बनाते हुए कंपनी ने इसके फीचर्स से लेकर ग्राफिक्स और स्पेसिफिकेशन तक हर फीचर्स को अपडेट किया है। जिसके साथ आइकॉनिक व्हाइट और रेड स्पीड कलर स्कीम को भी जोड़ा गया है।

इसके अलावा बाइक के डिजाइन और लुक्स को इस एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन के जरिए और ज्यादा आकर्षक बनाने का काम किया गया है जिसमें गोल्ड अलॉय व्हील, गोल्ड ट्यूनिंग फ्रंट फोर्क, ब्लैक लीटर और फ्यूल टैंक पर एक स्पेशल बैज को लगाया गया है।

इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो यामाहा वाईजेडएफ आर15एम वर्ल्ड जीपी 60वीं एनिवर्सरी एडिशन को कंपनी ने 1,88,300 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।

यामाहा वाईजेडएफ आर15एम वर्ल्ड जीपी 60वीं एनिवर्सरी एडिशन के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह 4 स्ट्रोक इंजन 18.4 पीएस की अधिकतम पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। कंपनी ने इस गियरबॉक्स के में वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक के साथ फ्यूल इंजेक्टेड मोटर को लगाया है।

(ये भी पढ़ेंJawa 42 Finance Plan: Royal Enfield को टक्कर देने वाली जावा 42 आपकी हो सकती है 21 हजार देकर, जानें फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)

यामाहा वाईजेडएफ आर15एम वर्ल्ड जीपी 60वीं एनिवर्सरी एडिशन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर, गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड, गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 8 से 20 हजार रुपये खर्च करके आपकी हो सकती है TVS Sport, जानें बाइक के साथ ऑफर्स की पूरी डिटेल)

इसके अलावा हाइटेक फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर आधारित यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

लॉन्च होने के बाद मार्केट में उतरने पर इस बाइक का सीधा मुकाबला 150 सीसी सेगमेंट में सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर, हीरो एक्स पल्स जैसी बाइकों के साथ होगा।