Yamaha Bike Run on Water: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Yamaha इस समय एक ऐसी मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जो कि पेट्रोल या इलेक्ट्रिक के बजाय पानी से चलेगी। कंपनी ने हाल ही में इसका एक स्केच जारी किया है। हालांकि यह अभी भी कॉन्सेप्ट स्टेज पर है और कंपनी ने अपनी इस बाइक को XT 500 H2O नाम दिया है। जो कि कंपनी की दशकों पुराने मॉडल XT 500 से ही प्रेरित है।
दरअसल, इस बाइक के कॉन्सेप्ट को इंडस्ट्रियल डिजाइनर Maxime Lefebvre ने डिजाइन किया है, और इस प्रोजेक्ट को सीधे यामहा द्वारा ही कमिश्नड किया गया है। इस बाइक के कॉन्सेप्ट स्केच के साथ एक वॉटर पंप भी दिखा गया है, जिसका प्रयोग बाइक में बतौर मोटर किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक पूरी तरह से वाटर पॉवर्ड बाइक है और इस बाइक में ईंधन के तौर पर पेट्रोल या डीजल के बजाय पानी की जरूरत होती है।
इस बाइक की एक और खास बात ये है कि इसका कॉन्सेप्ट मॉडल कंपनी के दशकों पुराने मॉडल XT 500 पर बेस्ड है। दरअसल, साल 1975 से लेकर 1981 के बीच इस बाइक को बाजार में उतारा गया था। यह बाइक अपने खास लाइटवेट के कारण मशहूर रही है, इस बाइक में 499cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 32 hp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। उस बाइक की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
Yamaha XT 500 H2O में जो एचटूओ जोड़ा गया है वो इस बात को दर्शाता है कि बाइक पानी से चलेगा। फिलहाल इस बाइक के कॉन्सेप्ट स्केच को ही जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह बाइक आगामी 2025 तक बाजार में बिक्री के लिए पेश की जा सकती है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इस बाइक में व्हाइट कलर के टायर का प्रयोग किया गया है।
अब तक दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार और बाइक का चलन जोर पकड़ रहा है और ऐसे में पानी से चलने वाली इस बाइक के कॉन्सेप्ट के सामने आना बेहद ही दिलचस्प है। इसमें जो H20 मोटर प्रयोग किया गया है, पंप के माध्यम से पानी को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक की तकनीक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है और अभी यह प्रोजेक्ट शुरुआती दौर में है तो अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।