माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन ये दो फीचर है जिसकी मांग वर्तमान के स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा की जा रही है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियां किफायती माइलेज वाले स्टाइलिश स्कूटर लॉन्च करने लगी हैं।

स्टाइलिश और लंब माइलेज वाले स्कूटर की मौजूद रेंज में से एक है Yamaha RayZR 125 Hybrid स्कूटर जो अपनी माइलेज, स्टाइल के अलावा फीचर्स के लिए भी पसंद किया जा रहा है।

Yamaha RayZR 125 Hybrid Base Variant Price

यामाहा रे जेडआर 125 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 80,230 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 92,900 रुपये हो जाती है। इस स्कूटर की कीमत जानने के बाद आप जान लीजिए इसे आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की डिटेल।

Yamaha RayZR 125 Hybrid Base Variant Finance Plan

अगर आप इस स्कूटर को आसान तरीके से खरीदना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 9 हजार रुपये की जरूरत है। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 83,900 रुपये का लोन देगा।

ये लोन पास होने के बाद आपको जरूरत होगी 9 हजार रुपये की जो आपको इस स्कूटर की डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होगें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अगले 36 महीने तक 2,695 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान जानने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर की माइलेज से लेकर इसके इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये स्कूटर 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।