Yamaha MT-15 Price, Features Detail: जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने अपनी Yamaha MT-15 को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इस बाइक के लिए कंपनी ने बुकिंग भी काफी दिनों पहले से शुरू कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि ये बाइक यामहा के लिए किसी गेमचेंजर का काम करेगी।
इस बाइक की बुकिंग के लिए 5,000 रुपये टोकन मनी के तौर पर लिया जा रहा है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये बाइक कई मायनों में बेहद ही खास है। आपको बता दें कि, ये बाइक ओवरसीज मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है। वहां के मार्केट में ये बाइक दो टोन कॅलर में उपलब्ध है। इसके अलावा इस बाइक के फ्यूल टैंक को मैटे और एलॉय व्हील को ग्लॉस पेंट दिया गया है।
कंपनी ने Yamaha MT-15 के डिजाइन को काफी आकर्षक रूप दिया है। इस बाइक में प्रयोग किया गया हेडलैम्प तीन अलग अलग पार्ट में है और काफी एग्रेसिव दिख रहा है। ये कम्पलीट एलईडी हेडलाइट है। इसके अलावा इस बाइक में बेहद ही शानदार फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया गया है और फ्रेम को इस तरह से बनाया गया है कि ये एक नेक्ड मोटरसाइकिल सेग्मेंट को परिभाषित करता है।
Yamaha MT-15 में कंपनी ने 155 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जिसका प्रयोग कंपनी ने अपनी YZF-R15 V3 में किया था। ये इंजन बाइक को 19.3 पीएस की पॉवर और 14.78 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके फ्रंट में 282 एमएम का टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में बॉक्स टाइप स्वींग आर्म का प्रयोग किया गया है। इतना ही नहीं इसमें सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है जो कि आपको राइडिंग के दौरान संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है।