देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड पेट्रोल वाले बाइक और स्कूटर की तरह तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
जिसमें नया नाम जुड़ने वाला है भारत में प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स का जो बहुत जल्द देश के घरेलू मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है।
यामाहा अपने जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है उसे कंपनी ने Yamaha E01 नाम दिया है और कंपनी ने इस स्कूटर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जल्द लॉन्च होने की खबरों में तेजी आ गई है।
यामाहा ई01 इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिटी मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4.9 kwh क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतार सकती है जिसके साथ बीएलडीसी मोटर को जोड़ा जाएगा।
इस बैटरी पैक की पावर की बात करें तो यह 5 हजार आरपीएम पर 8.1 Kw और 1950 आरपीएम पर 30.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज देगा जिसके साथ 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल सकती है।
इसके अलावा लोगों की अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस स्कूटर में तीन अलग अलग मोड दे सकती है जिसमें पहला ईको, दूसरा सिटी और तीसरा मोड स्पोर्ट हो सकता है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप आधारित कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, नेविगेशन, फाइंड माय व्हीकल, लास्ट पार्किंग लोकेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिवर्स गियर, जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
स्कूटर की कीमत और लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिवाली के आसपास 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
(ये भी पढ़ें- मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/top-3-low-budget-electric-scooters-give-long-range-at-low-price-read-full-details/2002905/
(ये भी पढ़ें- स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/techo-electra-raptor-electric-scooter-gives-range-of-100-km-in-single-charge-read-full-details/2013252/