Yamaha’s New offers : देश में कोरोना के कहर से लोगों की मदद करने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियों सहयोग कर रही है। इसी राह पर चलते हुए इंडियन यामाहा मोटर ने एक विशेष योजना शुरू की है, जिसे सिर्फ COVID-19 फ्रंटलाइन वर्कस के लिए पेश किया गया है। नई स्कीम के तहत कंपनी फ्रंटलाइन योद्धाओं को वाहन खरीदनें पर शुरुआती तीन महीनों के लिए कुल EMI का 50 प्रतिशत ही देना होगा। जिसमें इस ईएमआई की अवधि को 36 महीने तक के लिए भी बढ़ाने का विकल्प उपलब्ध होगा।

यानी देश के लिए काम कर रहे एक फ्रंटलाइन योद्धा जैसे कि डॉक्टर, नर्स या पुलिसकर्मियों को इस ऑफर का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आपको कंपनी के किसी भी डीलरशिप पर अपनी नौकरी से जुड़ी आईडी दिखानी होगी। इसके अलावा आय प्रमाण पत्र दिखाने वाले लोगों को यामाहा की स्कूटर रेज पर 95 प्रतिशत तक का लोन दिया जाएगा। वहीं बाइक लोन के लिए HDFC के माध्यम से 95 प्रतिशत लोन की सुविधा भी रखी गई है। जिसमें ग्राहक को बैंक के जिप राइड मानदंड के लिए पात्र होना आवश्यक होगा।

हालांकि लोन की यह सुविधा सिर्फ नौकरी वाले लोगों के लिए मुहैया कराई जा रही है। यानी इसके लिए आपकी सैलेरी कम से कम 20,000 रुपये होनी चाहिए। इसके साथ ही आपकी आय ईएमआई के चार गुना होनी चाहिए। यदि आप सेल्फ एंप्लॉयड डॉक्टर हैं, तो आपको इसके लिए अपनी आईटीआर के कागजात को दिखाना होगा। जो 4 लाख रुपये से अधिक होनी चाहिए। वहीं अगर आपके पास कोई आय प्रमाण नहीं है, तो एचडीएफसी बैंक के अनुसार ऋण मूल्य तय किया जाएगा। बता दें, यामाहा की इस योजना में एचडीएफसी बैंक के अलावा अन्य कोई बैंक भाग लेने वाले नहीं हैं।

बताते चलें यामाहा ने हाल ही में अपने 125 सीसी स्कूटर को पेश किया है। जापानी कंपनी यामाहा अब अपने 110cc स्कूटर या बाइक नहीं बेच रही है। यहां तक ​​कि इसकी 125cc बाइक भी उपलब्ध नहीं है। फिलहाल कंपनी के लाइनअप में 150cc या इससे अधिक वाले वर्जन उपलब्ध हैं।