टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने 155 सीसी इंजन क्षमता वाला नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसे यामाहा एक्स फोर्स (Yamaha X Force) नाम दिया गया है। इस स्कूटर का डिजाइन लुक काफी हद तक भारत में मौजूद यामाहा एयरोक्स 155 की तरह है।
यामाहा ने इस स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन के अलावा इंजन के लिहाज से भी काफी दमदार बनाया है क्योंकि कंपनी ने इस स्कूटर में वो इंजन लगाया है जो इंजन कंपनी ने भारत में मौजूद वाईजेडएफ आर15 स्पोर्ट्स बाइक में दिया है।
स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में आकर्षक डिजाइन वाली हेडलैंप को लगाया है जिसके साथ यूनिक डिजाइन वाले टर्न सिग्नल इंडिकेटर का इस्तेमाल किया गया है।
स्कूटर के इंजन और पावर के बारे में बात करें तो इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लगाया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। इसके साथ ही कंपनी ने इस इंजन में वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन फीचर को भी जोड़ा है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में एलसीडी डिस्प्ले इंट्र्मेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस यामहा एक्स फोर्स को 3,96,000 जापानी येन की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 2.30 लाख रुपये होती है।
कंपनी ने इस यामहा एक्स फोर्स को भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है और भारत में लॉन्च होना इस स्कूटर के लिए काफी मुश्किल दिख रहा है क्योंकि कंपनी भारत में पहले ही 155 सीसी सेगमेंट में अपने यामाहा एयरोक्स की बिक्री कर रही है।