Yamaha new Finance Scheme: देशभर में कोरोना को हराने की जंग बरकरार है, जिसमें फ्रंट लाइन वकर्स पूरी मेहनत के साथ अपने काम कर रहे हैं। ऐसे में कई बड़ी कंपनियां इन लोगों को राहत देने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में कोरोना से दिन रात जंग लड़ रहे फ्रंट लाइन वकर्स के लिए एक नई फाइनेंस स्कीम शुरू की है। जिसमें ये लोग आसान तरीके से वाहन को खरीद सकते हैं।

इस नई स्कीम के तहत नए यामाहा दोपहिया खरीदने के शुरुआती तीन महीनें की ईएमआई को कंपनी 50% तक कम भी कर रही है। बता दें, यह योजना सभी फ्रंटलाइन वकर्स के लिए मान्य है। जिसका लाभ 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 के बीच उठाया जा सकता है। इससे पहले भी कंपनी ने 8 जून से 22 जून तक एक राष्ट्रव्यापी यामाहा “कोरोना वारियर्स कैंप” चला रही है। फ्रंटलाइन वर्कर्स की इस सूची में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले लोग शामिल हैं। यह योजना 31 जुलाई तक वैध है।

बता दें, कंपनी ने भारत में कोरोनो वायरस वकर्स के लिए एक और पहल की। जिसमें पूरे भारत में यामाहा के सभी वाहनों पर एक विशेष ‘थैंक यू’ स्टीकर लगाया गया है। यामाहा ने हाल ही में अपनी 65वीं वर्षगांठ मनाई है। वर्ष 1955 में यामाहा के दोपहिया विभाग ने अपना पहला प्रोडक्ट YA 1 जापान में उतारा था। वहीं कंपनी के पोर्टफोलियो में YZF-R6 और YZF-R1 जैसी शानदार मोटरसाइकिलें शामिल हैं। हालांकि यामाहा ऐसी पहली कंपनी नहीं है जो अपने वाहनों पर फाइनेंस स्कीम के तहत कोरोना वकर्स को वाहन खरीदने के लिए आकर्षित कर रही है।

इससे पहले भी कई वा​हन निर्माता कंपनियां इस तरह के कदम उठा चुकी है। बावजूद इसके मार्केट में कंपनियों को कुछ गिने चुने ही ग्राहक मिल रहे हैं। बीते वर्ष रही आर्थिक मंदी और इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते रहे लॉकडाउन ने कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिससे उभरने के लिए नई नई तरह की सकीम पेश की जा रही हैं। फिलहाल अगर आप कोरोना वकर्स की सूची में आते हैं, तो कंपनी की अधिकारि​क वेबसाइट या नजदीक डीलरशिप पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।