भारत में टू-व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में 150 सीसी की उन बाइकों की ज्यादा डिमांड रहती है जो शानदार लुक्स के साथ देती है तमाम फीचर्स जो प्रीमियम बाइक्स में मिलते हैं। इन बाइकों को बनाने वाली प्रमुख कंपनियां हैं हीरो, बजाज, टीवीएस, यामाहा जिसमें आज हम इनमें से दो कंपनियों की बाइकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
इस 150 सीसी सेगमेंट में आज हमने चुना है यामाहा एफजेड एक्स और हीरो एक्सट्रीम 160 आर बाइक को। जिसमें हम इन दोनों बाइकों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल आपको बताने वाले हैं। ताकि आपको पता लग सके कि इन दोनों बाइकों में से कौन सी बाइक आपकी जरूरत के हिसाब से बजट में फिट बैठ सकती है।
Hero Xtreme 160R: हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक कंपनी के 150 सीसी सेगमेंट की एक प्रीमियम बाइक है जो अपने एग्रेसिव लुक के लिए काफी पसंद की जाती है। हीरो ने इस बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला फ्रंट डिस्क, दूसरा डबल डिस्क, और तीसरा 100 मिलियन एडिशन शामिल है। (ये भी पढ़ें- देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
कंपनी ने इस बाइक में दिया है 163.0 सीसी का इंजन जो 15.0 बीएचपी की पावर और 14.0 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपनी के मुताबिक इस बाइक की माइलेज है 55 किलोमीटर प्रति लीटर। इसकी शुरुआती कीमत 1,03,900 रुपये है। लेकिन यही बाइक 2,2021 रुपये के इंश्योरेंस और 4,156 रुपये के आरटीओ अमाउंट के बाद 1.1 लाख रुपये की हो जाती है। इस बाइक में कंपनी ने दिया है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का प्रीमियम फीचर।
Yamaha FZ X: यामाहा की ये बाइक पिछली एफजेड का अपडेट वर्जन है। इस बाइक को कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। बाइक में 149.0 सीसी का इंजन दिया गया है जो 12.20 बीएचपी की पावर और 13.30 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। हीरो ने इसमें 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,02,700 रुपये है। जो 2,002 रुपये इंश्योरेंस फीस और 4,108 रुपये आरटीओ अमाउंट के बाद ओन रोड प्राइस पर 1.09 लाख रुपये की हो जाती है।