Yamaha Bikes Recall: मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की दो बाइक्स FZ FI और Yamaha FZ-S FI को तकनीकी खराबी के चलते वापस मंगाया है। जानकारी के अनुसार इन बाइक्स के रियर साइड रिफ्लेक्टर में कुछ खामी देखने को मिली है। तमाम ग्राहकों के द्वारा मिली शिकायत के बाद कंपनी ने बाइक्स की वापसी का फैसला किया है। कंपनी के इस रिकॉल में दोनों बाइक्स के 7,757 यूनिट्स शामिल हैं।

दरअसल बाइक्स के रियर साइड रिफ्लेक्टर में आई इस परेशानी को Yamaha के किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर सही कराया जा सकता है, जिसके लिये ग्राहकों को बिल्कुल मुफ्त सर्विस मुहैया कराई जायेगी। यहां पर खास बात ये है कि इन सभी खामी वाली बाइक के मालिकों से कंपनी ने खुद संपर्क करने का फैसला किया है। यह रिकॉल सेफ्टी नॉर्म्स के लिए कंपनी के कम्प्लायंस का एक हिस्सा है। इससे बाइक की पर्फोरमेंस पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं होगा।

इस रिकॉल में वो बाइक शामिल हैं जिनका प्रोडक्शन अक्टूबर 2019 में हुआ था। बता दें कि Yamaha ने इस साल नवंबर में अपनी इन दोनों बाइक्स के BS6 मॉडल को बाजार में उतारा था। FZ FI और FZ-S V3 दोनों में ही 149सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन फिट है जो 725rpm के साथ12.4bhp की पावर और 5,500rpm पर 13.6Nm पीक टार्क जेनरेट करता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में आगे और पीछे की ओर दोनों तरफ ही एलॉय व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सिॆगल चैनल का एबीएस दिया गया है।

Yamaha की इन दोनों ही बाइक्स की कीमत अलग-अलग है,जहां एक तरफ FZ V3 की एक्स शोरूम कीमत 99,200 रखी गई है, वहीं FZ-S FI एक्स शोरूम प्राइज तकरीबन 1,01,200 रुपये है। कलर की बात करें तो इसके FZ FI मॉडल में 2 कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं, तो वहीं FZ- S FI पांच कलर ऑप्शंस के साथ आती है।