Yamaha Fascino BS6 Price & Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को नए इंजन उत्सर्जन मानक के अनुसार अपडेट करते हुए Fascino 125 को BS6 इंजन के साथ लांच किया है। इस नई स्कूटर की कीमत 66,430 से लेकर 69,930 रुपये तक तय की गई है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी अपने स्कूटर की कीमत को अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी Honda Activa BS6 से कम रखी है।
नई Fascino 125 में न केवल BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है बल्कि इसके डिजाइन और फीचर्स में भी कंपनी ने खासा बदलाव किया है। जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं। ये स्कूटर दो नए रंगो ग्लॉस रेड और मैटे ब्लू कलर में भी उपलब्ध होगी। इस स्कूटर में कंपनी ने ब्लैक एस्थेटिक अपील्स को बेहतर बनाने के लिए व्हील्स, ग्रैब रेल्स और अन्य प्लास्टिक पैनल्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा बीच में क्रोम को भी बखूबी शामिल किया गया है।
इंजन: यदि Yamaha Fascino के पिछले BS4 मॉडल में प्रयोग किए गए इंजन की बात करें तो उसमें, कंपनी ने 113cc की क्षमता का एयरकूल्ड SOHC सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 7bhp की पावर और 8.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन इसका नया BS6 मॉडल पहले से ज्यादा पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले 30% ज्यादा पॉवर जेनरेट करती है। इसका इंजन 8.2 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
माइलेज: इसके अलावा कंपनी का दावा है कि नई Fascino BS6 माइलेज के मामले में भी पिछले मॉडल से ज्यादा है। ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले 16% प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये स्कूटर 58 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसमें स्मार्ट मोटर जेनरेटर तकनीक का भी प्रयोग किया गया है जो कि इंजन स्टार्ट एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाता है।
कीमत: हालांकि नए BS6 अपडेट के बाद इस स्कूटर की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो गई है। पिछले BS4 मॉडल की शुरुआती कीमत महज 58,000 रुपये थी। वहीं नई Fascino BS6 के एंट्री लेवल स्टैंडर्ड ड्रम वैरिएंट की कीमत 66,430 रुपये, स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 68,930 रुपये, डिलक्स ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,430 रुपये और डिलक्स डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 69,930 रुपये तय की गई है।
इनसे है मुकाबला: नई Yamaha Fascino का सीधा मुकाबला देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर Honda Activa 125, TVS Jupiter और Suzuki Access जैसे स्कूटरों से है। होंडा एक्टिवा के नए BS6 मॉडल की कीमत 67,490 रुपये से लेकर 74,490 रुपये तक है।