Yamaha Fascino 125 Price & Features: प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने बीते साल दिसंबर महीने में भारतीय बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Yamaha Fascino 125 FI को लांच किया था। अब कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस स्कूटर की नई शुरूआती कीमत 67,230 रुपये तय की गई है, जो कि तकरीबन 800 रुपये महंगी है। जब इसे बाजार में लांच किया गया था उस वक्त इसकी कीमत 66,430 रुपये तय की गई थी।

इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावा इसमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। नई Fascino 125 FI बिल्कुल पहले जैसी ही है। कंपनी ने इसमें 125 cc की क्षमता का ब्लू कोर सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर अब 16 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज प्रदान करेगा।

नई Fascino 125 को कंपनी ने लो लाइट फ्रेम पर तैयार किया है, जिसके चलते इसका वजन कम हो गया है। इस स्कूटर का कुल वजन महज 99 किलोग्राम है, जो कि अपने सेग्मेंट में सबसे कम है। कम वजन का असर इसके माइलेज पर भी देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 58 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करेगी।

कंपनी ने इस स्कूटर में ट्रैफिक मोड, स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, वन ट्च साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया है। साइलेंट स्टार्ट फीचर को Honda ने भी अपनी नई Activa में प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड कट् ऑफ स्वीच, मल्टी फंक्शन की, फोल्डेबल हुक, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह स्कूटर कुल 5 रंगों में उपलब्ध है।