देश में टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के रूप में होंडा एक्टिवा ने नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा किया हुआ है जिसको टक्कर देने के लिए एक नया स्कूटर जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है जिसका नाम है Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid।

यामाहा जल्द ने 18 जून को अपनी नई बाइक एफजेड एक्स के लॉन्च के मौके पर इस स्कूटर से भी पर्दा हटाया है जिसको कंपनी आने वाले त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। अगर आप आने वाले दिनों में एक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि होंडा एक्टिवा और यामाहा फसीनो में कौन रहेगा आपके लिए बेस्ट स्कूटर।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा ने मौजूदा फसीनो स्कूटर के अपडेट वर्जन के रूप में इस स्कूटर को लॉन्च करने का फैसला किया है जिसमें 125 सीसी  का ब्लू कोर इंजन दिया गया है।

ये इंजन एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर की अन्य खासियतों पर नजर डालें तो इसमें एडवांस्ड एलईडी हेडलाइट, डे टाइम रनिंग और एईडी टेल लाइट का फीचर दिया गया है।

इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्कूटर के हाइब्रिड सिस्टम को ठीक से काम करने की जानकारी देता है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसके फ्रंट टायर में 190 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस नए फसीनो में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करते हए इसमें यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप के साथ ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। जिसमें राइडर को आंसर बैक, लोकेट माय व्हीकल, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड, जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 72,030 रुपये है जो टॉप मॉडल में 75,530 रुपये हो जाती है।

Honda Activa 125: होंडा का ये स्कूटर कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन चुका है। इसमें कंपनी ने 124 सीसी का इंजन दिया है जो 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है साथ ही दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 71,674 रुपये है जो टॉप मॉडल में 78,797 रुपये हो जाती है।

इन दोनों स्कूटर की कीमत और फीचर्स देखने के बाद यामाहा फसीनो को खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा दिखाई दे रहा है जिसमें एक्टिवा के मुकाबले ज्यादा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।